मुक्तिनाथ मंदिर के मुख्य दरवाजे पर जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे, वहां गेट पर खड़ी महिलाओं ने हाथों में फूल लेकर उनक स्वागत किया.
Trending Photos
नई दिल्ली : दो दिवसीय नेपाल दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (शनिवार) मुक्तिनाथ मंदिर में पूजा की. मुक्तिनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी पशुपतिनाथ मंदिर पहुंच गए हैं, थोड़ी देर में पीएम मोदी पशुपतिनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा की. पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने मंदिर की विजिटर बुक पर खास संदेश लिखा.
पीएम मोदी ने विजिटर बुक में लिखा, 'मुझे प्रसन्नता है कि एक बार फिर भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में प्रार्थना करने का मौका मिला. यह मंदिर भारत और नेपाल के लोगों को साझी धार्मिक विरासत का प्रतीक है.'
Prime Minister Narendra Modi's message in the visitors book at Pashupatinath Temple in Kathmandu #Nepal pic.twitter.com/5islFX8D01
— ANI (@ANI) May 12, 2018
मुक्तिनाथ में हुआ पीएम मोदी का भव्य स्वागत
मुक्तिनाथ मंदिर में पूजा करने से पहले पीएम मोदी ने बाहर खड़े लोगों से मुलाकात की. नेपाल की जनता से यह पीएम मोदी की यह मुलाकात करीब 10 मिनट तक चली. आम जनता से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी सबको नमस्ते करते हुए नजर आए.
मंदिर गेट पर हुआ भव्य स्वागत
मुक्तिनाथ मंदिर के मुख्य दरवाजे पर जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे, वहां गेट पर खड़ी महिलाओं ने हाथों में फूल लेकर उनक स्वागत किया. गेट पर भव्य स्वागत के बाद पीएम मोदी मंदिर के अंदर पहुंचे और विधिवत पूजा की. उन्होंने भगवान की मूर्ति पर फूल भी चढ़ाए. इस दौरान उनके साथ मंदिर के दो पुजारी भी मौजूद थे. बता दें कि पीएम मोदी ऐसे पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने मुक्तिनाथ मंदिर के दर्शन किए हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को जानकी माता मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की थी. जानकी माता मंदिर में पूजा के दौरान मंदिर के पुजारियों ने उन्हें मिथिलांचल की शान कही जाने वाला पाग पहनाया था.
Prime Minister Narendra Modi offers prayers at #Nepal's Muktinath Temple. pic.twitter.com/Gba16qACyd
— ANI (@ANI) May 12, 2018
Prime Minister Narendra Modi meets people at #Nepal's Muktinath Temple. pic.twitter.com/daRlN3pKTE
— ANI (@ANI) May 12, 2018
Prime Minister Narendra Modi at #Nepal's Muktinath Temple. pic.twitter.com/RcVhQR4Jm4
— ANI (@ANI) May 12, 2018
देखिए वीडियो
#WATCH Prime Minister Narendra Modi offered prayers at #Nepal's Muktinath Temple. pic.twitter.com/ZwixAllkiW
— ANI (@ANI) May 12, 2018
पीएम मोदी के कार्यक्रम पर एक नजर
- मुक्तिनाथ में दर्शन करने के बाद पीएम मोदी काठमांडू लौटेंगे और पशुपतिनाथ मंदिर जाएंगे.
- मोदी नेपाल में भारत के राजदूत मनजीव सिह पुरी की मेजबानी में आयोजित समारोह में भी शामिल होंगे.
- वह काठमांडू मेट्रोपॉविटन सिटी की ओर से आयोजित समारोह में भी शिरकत करेंगे.
जनकपुर-अयोध्या बस सर्विस को दिखाई हरी झंडी
जनकपुर में पीएम मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ मिलकर जनकपुर-अयोध्या बस सर्विस को हरी झंडी दिखाई. बस को हरी झंडी दिखाने से पहले पीएम मोदी ने जानकी मंदिर में पूजा की और एक जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि 'मेरा सौभाग्य है कि मैं एकादशी के दिन माता जानकी के चरणों में आया और उनके दर्शन किए.' प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि सदियों से भारत और नेपाल का एक खास अट्टू रिश्ता है. जनकपुर ने माता सीता और भगवान राम को देखा.