पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को बताया गुजरात का 'दुश्मन', ये दी दलीलें
Advertisement
trendingNow1346747

पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को बताया गुजरात का 'दुश्मन', ये दी दलीलें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर की रैली में कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार को गुजरात का दुश्मन कहकर संबोधित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. तस्वीर साभार: IANS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर की चुनावी रैली (Gujarat elections 2017)) में कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार को गुजरात का दुश्मन कहकर संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि गांधी परिवार और कांग्रेस को गुजरात पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ज्योति संघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आते थे, लेकिन वे उनका ही नाम नहीं लेते थे. गुजरात के प्रति उनका द्वेष इतना है कांग्रेस के कार्यकर्ता की बलि गुजरात में भी सब से पहले चढ़ती है. इस परिवार और पार्टी को गुजरात सिर्फ आंख में चुभा है, इतिहास गवाह है की इन्होने सरदार के साथ क्या व्यवहार किया. मोरारजीभाई को नेस्तनाबूद करने के लिए ये परिवार जुट गया था. गुजरात इन्हें पसंद ही नहीं है.

  1. गुजरात की चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किए जमकर हमले
  2. गांधी परिवार और कांग्रेस को बताया गुजरात का दुश्मन
  3. कहा, गांधी परिवार के लोगों को गुजरात की भलाई पसंद ही नहीं है

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगाए ये 10 आरोप

  1. कांग्रेस पार्टी कभी भी विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ती है.
  2. मैं चुनौती देता हूं, विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ो, लोगों को भ्रमित करने का खेल बंद करो.
  3. गुजरात के विकास का काम पूरा करना इनकी रूचि में ही नहीं है और न ही स्वभाव में है.
  4. सांप्रदायिक, जातिवाद, लोगों को भ्रमित करना, बस इसी से चुनाव निकलते हैं कांग्रेस के. विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना इनके बस की बात ही नहीं.
  5. ये कांग्रेस पार्टी विकास के मुद्दे पर हमेशा भागती रही है.
  6. जिस पार्टी का मुखिया परिवार भ्रष्टाचारी हो, जमानत पर छूटे हुए हो, ये लोग गुजरात का भला करेंगे? मां-बेट फिलहाल दोनों जमानत पर हैं.
  7. उनको आदत एक ही चीज की है, भ्रष्टाचार.
  8. एक तरफ वंशवाद में पली बड़ी पार्टी है और दूसरी तरफ आदर्शों और विचारों को लेकर के संकल्पबद्ध कार्यकर्ताओं की पार्टी है.
  9. ये विजययात्रा उन्हें परेशान कर रही है, जिस पार्टी ने लंबे अरसे तक देश का नेतृत्व किया वह इतने निचे गिर सकते हैं, ये मैंने कभी सोचा नहीं था.
  10. गुजरात के बच्चे बच्चे को पता है की नर्मदा के लिए हमें न जाने क्या क्या सहना पड़ा है.
  11. लोकतंत्र में चुनाव यज्ञ होता है, और जब जब यज्ञ होता है तब तब विघ्न डालने वाले भी आ जाते हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news