बारात लेकर पहुंचा शादीशुदा दूल्हा, दुल्‍हन के घर बैठी मिली पत्‍नी; लात-घूंसों से हुआ 'स्वागत'
Advertisement
trendingNow11042212

बारात लेकर पहुंचा शादीशुदा दूल्हा, दुल्‍हन के घर बैठी मिली पत्‍नी; लात-घूंसों से हुआ 'स्वागत'

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दूल्हे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. बच्चे के साथ मौके पर मौजूद महिला ने पुलिस को बताया कि लगभग पांच साल पहले दोनों की शादी हुई थी.

 

फाइल फोटो.

लखनऊ: पहले से शादीशुदा शख्स दूसरी शादी करने जा रहा था. उसने लड़की वालों को इस बात की कतई भनक नहीं लगने दी कि वह शादीशुदा है. लेकिन शख्स की पत्नी को इस बात की भनक लग गई वह दूसरी शादी करने जा रहा है और वो जा पहुंची होने वाली दुल्हन के घर. इसके बाद दूल्हे का वो हाल हुआ जो उसने कभी नहीं सोचा होगा. मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का है.

  1. बारात लेकर पहुंचे दूल्हे की धुनाई
  2. दूसरी शादी करने जा रहा था शख्स
  3. पत्नी ने बारात में पहुंच कर खोली पोल

घरातियों ने लगाई धुनाई

गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के सूबाबाजार के रहने वाले शख्स की शादी एक साल पहले गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुई थी. रविवार (पांच दिसम्बर) को वो बारात लेकर पहुंचा. इससे पहले यहां उसकी पत्नी अपने चार वर्षीय बच्चे के साथ पहुंच गई. जैसे ही दूल्हे की नजर महिला पर पड़ी वो भागने लगा. घराति‍यों ने दूल्हे को भागते देखा तो पकड़ लिया और उसकी पूरी पोल खुल गई. इसके बाद घरातियों ने दूल्हे की जमकर धुनाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया. 

यह भी पढ़ें; कोरोना: तीसरी लहर के 'पीक' टाइम का चला पता, हर दिन आएंगे इतने केस!

पहुंचा सलाखों के पीछे

मौके पर पहुंची गुलरिहा पुलिस ने आरोपी दूल्हे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. बच्चे के साथ मौके पर मौजूद महिला ने पुलिस को बताया कि लगभग पांच साल पहले दोनों की शादी हुई थी. उनका चार साल का एक बच्चा भी है. जैसे ही उसे पता चला कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा है तो वह यहां पहुंची ताकि उसका पति दूसरी शादी न कर सके. आरोपी दूल्हा पुलिस के सामने मांफी मांगने लगा. जिस लड़की को अंधेरे में रखकर शादी तय की थी उसकी तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news