Trending Photos
नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant kishor) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की है. राजनीतिक घटनाक्रम के लिहाज से महत्वपूर्ण यह मीटिंग राहुल गांधी के आवास पर हुई है. चर्चा है कि राहुल गांधी और प्रशांत किशोर के बीच यह पहली पर्सनल मीटिंग है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक के दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Ganhdi) और केसी वेणुगोपाल और पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद रहे.
अटकलें लगाई जा रही हैं कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रशांत किशोर (Prashant kishor) की बैठक के दौरान पंजाब चुनाव (2022 Punjab Legislative Assembly Election) को लेकर चर्चा हो सकती है. कुछ महीने पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रशांत किशोर को अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त किया था और इसके बाद किशोर ने विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठकें भी की थी.
VIDEO-
यह भी पढ़ें: Google पर इस देश ने लगाया 4,400 करोड़ का जुर्माना, जानें क्या है वजह
बता दें कि, इससे पहले प्रशांत किशोर (Prashant kishor) ने पिछले महीने एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात की थी. शरद पवार से प्रशांत किशोरी की दो-तीन दौर की मीटिंग हो चुकी है. प्रशांत किशोर हाल ही में बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के कास रणनीतिकार भी रहे.
LIVE TV