बढ़ेंगी रेयान की मुश्किलें! सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, प्रद्युम्न की हत्या रोकी जा सकती थी
Advertisement
trendingNow1344792

बढ़ेंगी रेयान की मुश्किलें! सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, प्रद्युम्न की हत्या रोकी जा सकती थी

सात वर्षीय प्रद्युम्न की 8 सितंबर को गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में सोहना रोड स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद उसके पिता बरुण चंद्र ठाकुर इस मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय गए.

मासूम प्रद्युम्न ठाकुर के पिता बरुण चंद्र ठाकुर. (एएनआई फोटो)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सर्वोच्च न्यायालय से कहा कि रयान स्कूल प्रबंधन अगर अपने कर्तव्यों का निर्वहन सचेत होकर और ईमानदारी से करता तो गुरुग्राम के उस स्कूल में मासूम प्रद्युम्न ठाकुर की दुभाग्यपूर्ण हत्या टाली जा सकती थी. प्रद्युम्न के पिता के वकील ने गुरुवार (5 अक्टूबर) को सीबीएसई के हलफनामे के हवाले से इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बोर्ड ने स्कूल प्रबंधन की ओर से कई कथित कमियों को सूचीबद्ध किया है. सात वर्षीय प्रद्युम्न की 8 सितंबर को गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में सोहना रोड स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद उसके पिता बरुण चंद्र ठाकुर इस मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय गए.

  1. सात वर्षीय प्रद्युम्न की 8 सितंबर को गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में हत्या कर दी गई थी. 
  2. प्रद्युम्न के पिता बरुण चंद्र ठाकुर इस मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय गए.
  3. सीबीएसई ने हलफनामे में कहा, स्कूल प्रबंधन बच्चों को बुनियादी सुविधाएं देने में विफल रहा है.

ठाकुर के वकील सुशील के. टेकरीवाल ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल सीबीएसई का हलफनामा बताता है कि स्कूल प्रबंधन परिसर में बच्चों को बुनियादी सुविधाएं देने में विफल रहा है. टेकरीवाल ने हलफनामे का हवाला देते हुए कहा, "रयान प्रबंधन छात्रों को पीने लायक पानी तक नहीं देता है. इतने बड़े स्कूल परिसर में कहीं कोई आरओ प्लांट नहीं लगाया गया. परिसर में बोरवेल के पानी की आपूर्ति की जाती थी." उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने अपने हलफनामे में यह भी कहा है कि परिसर में प्रमुख जगहों पर कोई रैंप नहीं था, न ही कोई क्लोज सर्किट टेलीविजन था, और स्कूल भवन के अंदर दो मंजिलों पर प्रयोग में न आने वाली कक्षाओं में ताले तक नहीं लगाए गए थे.

टेकरीवाल ने कहा कि सीबीएसई के हलफनामे में स्कूल के अंदर कई गंभीर अनियमितताएं और सुरक्षा खामियों का उल्लेख किया गया है, जैसे विद्यार्थियों के साथ शौचालयों तक जाने के लिए कोई अटेंडेंट नहीं होता था, गैर-शिक्षण स्टाफ और बच्चों के लिए अलग-अलग शौचालय नहीं था, स्नानघर और रेस्टरूम मुहैया नहीं कराया गया था.

वकील ने कहा कि हत्या के तुरंत बाद स्कूल प्रबंधन ने न तो पुलिस को सूचित किया और न ही कोई प्राथमिकी दर्ज कराई गई. इसके अलावा स्कूल के परिसर की दीवारों की ऊंचाई पर्याप्त नहीं थी और न ही उन पर कांटेदार तार लगाए गए थे. बरुण चंद्र ठाकुर ने कहा कि उनकी इस कानूनी लड़ाई में सीबीएसई के हलफनामे ने सर्वोच्च न्यायालय में उनका साथ दिया है और उन्हें उम्मीद है कि न्याय जरूर मिलेगा.

इस नृशंस हत्याकांड में प्रद्मुम्न के पिता को कानूनी सहायता मुहैया करा रहे मिथिलालोक फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ.बीरबल झा ने भी सीबीएसई द्वारा पेश किए गए तथ्यों का स्वागत किया और दोहराया कि हाथी और चींटी की इस लड़ाई में जीत चींटी की होगी, क्योंकि जीत हमेशा सच्चाई की होती है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news