'मैं मूर्ख नहीं जो अपने पुरस्कारों को लौटा दूं': प्रकाश राज
Advertisement
trendingNow1344331

'मैं मूर्ख नहीं जो अपने पुरस्कारों को लौटा दूं': प्रकाश राज

गौरी लंकेश की पांच सितंबर को हत्‍या कर दी गई थी. 

प्रकाश राज (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: अवॉर्ड वापसी की बात पर विवादों में आए अभिनेता प्रकाश राज ने सफाई देते हुए कहा है कि जिस तरह उनकी बात को मीडिया के एक हिस्‍से में पेश किया जा रहा है, उन्‍होंने उस तरह कुछ भी नहीं कहा है और न ही कभी अपने अवार्ड पास करने की बात कही है. अभिनेता प्रकाश राज ने कहा कि दरअसल वह गौरी लंकेश की हत्‍या से दुखी हैं और इस पर कुछ नहीं बोलने वालों के बारे में उन्‍होंने सिर्फ इतना कहा था, ''वे ऐसे अभिनेताओं को अपने पुरस्कार दे दें जो ऐसा दिखा रहे हैं जैसे कुछ हुआ ही नहीं.''

  1. प्रकाश ने अपने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो 
  2. इसके जरिये इस मामले में दी सफाई
  3. बताया कि बात को गलत तरीके से पेश किया गया

उन्होंने यह भी कहा कि वह 'मूर्ख नहीं है कि राष्ट्रीय पुरस्कारों को लौटाएं.' पत्रकार गौरी लंकेश की पांच सितंबर की रात को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपनी सफाई में प्रकाश राज ने सोमवार रात अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया.

वीडियो के अनुसार अभिनेता ने यह नहीं कहा कि वह 'राष्ट्रीय पुरस्कारों को वापस करना चाहते हैं.' वीडियो में उन्होंने कहा, ''मैंने देखा कि समाचार चैनलों पर यह चलाया जा रहा है कि प्रकाश राज ने राष्ट्रीय पुरस्कार को वापस लौटाने का फैसला किया है. मैं इतना मूर्ख नहीं हूं कि राष्ट्रीय पुरस्कार वापस लौटा दूं. यह मेरे कार्यों के लिए दिया गया है, जिस पर मुझे गर्व है.'' इससे पहले उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था, ''जब मैं इन अभिनेताओं को देखता हूं जो यह दिखाते हैं कि कुछ हुआ ही नहीं है तो मुझे लगता है कि मैं अपने पांच राष्ट्रीय पुरस्कार उन्हें वापस लौटा दूं. वे मुझसे बड़े अभिनेता हैं.''  

इसके साथ ही गौरी लंकेश को अपनी गहरी दोस्त बताते हुए राज ने कहा, ‘‘जश्न कौन मना रहा है? अमानवीय हत्या पर जश्न मनाये जाने से मैं दुखी हूं. मैंने जश्न मनाने वालों के खिलाफ अपने दुख और रोष का इजहार किया है. इसको लेकर मुझे ट्रोल किया गया.’’

Trending news