प्रसार भारती के पूर्व CEO ने शेयर की PM Modi की फेक फोटो, जानें सच्‍चाई
Advertisement
trendingNow1915505

प्रसार भारती के पूर्व CEO ने शेयर की PM Modi की फेक फोटो, जानें सच्‍चाई

प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की फेक फोटो शेयर कर दी, विवाद बढ़ने के बाद उन्हें यह फोटो डिलीट करनी पड़ी.

प्रसार भारती के पूर्व CEO ने शेयर की PM Modi की फेक फोटो, जानें सच्‍चाई

नई दिल्ली: प्रसार भारती के पूर्व CEO जवाहर सरकार ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की फेक फोटो शेयर कर दी. सोशल मीडिया पर ट्रोल होने और विवाद बढ़ने के बाद जवाहर सरकार को यह फोटो डिलीट करना पड़ा लेकिन तब तक कई लोगों ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया.

क्या है मामला?

दरअसल, प्रसार भारती के पूर्व CEO जवाहर सरकार ने ट्विटर पर पीएम मोदी की जो फोटो शेयर की है, उसमें वे नीता अंबानी के सामने हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं जवाहर ने लिखा, 'काश साथी सांसदों और राजनीति में अन्य लोगों को भी पीएम से ऐसा शिष्टाचार मिलता. एक परिपक्व लोकतंत्र में, हम दोतरफा संबंध, एहसान, लेन-देन को जानेंगे, किसी दिन इतिहास हमें यह बताएगा.'

ये है सच्चाई

दरअसल, सरकार ने जो फोटो शेयर की मॉर्फ्ड फोटो है. यानी इसमें किसी और की जगह नीता अंबानी का चेहरा लगाया गया है. यह फोटो एनजीओ चलाने वाली दीपिका मंडल की है. पीएम उन्हें झुककर प्रणाम कर रहे हैं लेकिन उनकी जगह नीता अंबानी का चेहरा लगाकर फोटो वायरल किया जाता रहा है. 

सरकार की आलोचना

वहीं, इस फोटो को शेयर करने को लेकर जवाहर सरकार की सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई हो रही है. राजा राममोहन लाइब्रेरी फाउंडेशन के चेयरमैन कंचन गुप्ता ने कहा, भारत सरकार के एक पूर्व सचिव जानबूझकर पीएम मोदी को बदनाम करने के लिए मॉर्फ्ड इमेज ट्वीट कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'ट्विटर Manipulated Media के लिए और Fake News फैलाने वाले ऐसे लोगों को विश्वसनीयता प्रदान करने के लिए 'ब्लू टिक' से पुरस्कृत करता है.'

 

VIDEO

ट्विटर यूजर ने दिखाया आइना
वहीं, अंकुर नाम के यूजर ने लिखा जवाहर ने पीएम मोदी की फेक फोटो शेयर की. कल्पना कीजिए कि यह किस तरह का गंदा प्रोपेगेंडा है. उन्होंने सही फोटो शेयर करते हुए लिखा कि फोटो में दिख रही महिला का नाम दीपिका मंडल है, जो एनजीओ चलाती हैं. 

 

जवाहर सरकार ने फिर किया एक और ट्वीट
पहला ट्वीट डिलीट करने के बाद भी सरकार अभी चुप नहीं हैं, उन्होंने एक और ट्वीट किया है. ट्वीट में लिखा है, 'Forsyth की क्लासिक 'डॉग्स ऑफ वॉर' DoW 1980 में हिट फिल्म बन गई. मुझे मोदी की 2 तस्वीरों के फेक होने का दावा किया जा रहा है, इस दौरान मुझे 'भयानक अनुभव' हुआ. लेकिन ये बात फेक नहीं है कि सबसे अमीर गुजरातियों के साथ उनके गहरे बंधन इसके साथ ही उनके कार्यकाल में इन लोगों की अविश्वसनीय वृद्धि हुई है.'

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news