कोरोना: फ्रंटलाइन वर्कर्स को PM Narendra Modi की सौगात, लॉन्च करेंगे कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स
Advertisement
trendingNow1921778

कोरोना: फ्रंटलाइन वर्कर्स को PM Narendra Modi की सौगात, लॉन्च करेंगे कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स

कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स प्रोग्राम (Customized Crash Course) कार्यक्रम को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के केंद्रीय घटक के तहत एक विशेष कार्यक्रम के रूप में तैयार किया गया है,

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, (फोटो साभार: ANI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार (18 जून 2021) को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए Covid-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम की शुरुआत 26 राज्यों में फैले 111 ट्रेनिंग सेंटर्स में होगी. 

इन छह कस्टमाइज्ड जॉब के लिए दी जाएगी ट्रेनिंग

Covid-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स (Customized Crash Course) प्रोग्राम की शुरुआत के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा. इस अवसर पर केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य देश भर में एक लाख से अधिक कोविड योद्धाओं को स्किल प्रदान करना है. होम केयर सपोर्ट, बेसिक केयर सपोर्ट, एडवांस केयर सपोर्ट, इमरजेंसी केयर सपोर्ट, सैंपल कलेक्शन सपोर्ट और मेडिकल इक्विपमेंट सपोर्ट जैसी छह कस्टमाइज्ड जॉब के लिए कोविड योद्धाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: सरकार के 'अल्टीमेटम' के बाद चेता Twitter, चीफ कंप्लायंस ऑफिसर नियुक्त किया 

इतना खर्चा करेगी सरकार

इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के केंद्रीय घटक के तहत एक विशेष कार्यक्रम के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें कुल 276 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. कार्यक्रम स्वास्थ्य क्षेत्र में जनशक्ति की वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए कुशल नॉन-मेडिकल हेल्थ वर्कर्स का निर्माण करेगा.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news