अजब संयोग: जो बेटी कल तक छूती थी पैर, उसे अब पिता करेंगे रोज सैल्यूट
Advertisement
trendingNow1441910

अजब संयोग: जो बेटी कल तक छूती थी पैर, उसे अब पिता करेंगे रोज सैल्यूट

पुलिस उपायुक्त ए.आर. उमामहेश्वरा शर्मा अपनी वरिष्ठ अधिकारी सिंधू शर्मा को सलाम कर गर्व का अनुभव करते हैं. सिंधू वर्तमान में तेलंगाना के जगतियाल जिला में पुलिस अधीक्षक हैं.

पुलिस उपायुक्त ए.आर. उमामहेश्वरा शर्मा अपनी वरिष्ठ अधिकारी सिंधू शर्मा

हैदराबाद: वे लगभग 30 वर्षो से पुलिस विभाग में नौकरी कर रहे हैं जबकि उनकी बेटी ने चार वर्ष पहले पुलिस विभाग में नौकरी शुरू की है लेकिन रविवार को जब दोनों का आमना-सामना हुआ तो पिता ने गर्व से अपनी बेटी को सलाम किया. पुलिस उपायुक्त ए.आर. उमामहेश्वरा शर्मा अपनी वरिष्ठ अधिकारी सिंधू शर्मा को सलाम कर गर्व का अनुभव करते हैं. सिंधू वर्तमान में तेलंगाना के जगतियाल जिला में पुलिस अधीक्षक हैं. अगले वर्ष सेवानिवृत्त हो रहे शर्मा फिलहाल हैदराबाद में राशाकोंडा कमिश्नरी के मलकानगिरी क्षेत्र में पुलिस उपायुक्त हैं, वहीं उनकी बेटी भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की 2014 बैच की अधिकारी है.

पिता-बेटी का आमना सामना रविवार को हैदराबाद के बाहर कोंगरा कलां में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की जनसभा में अपनी-अपनी ड्यूटी करते समय हुआ. उप निरीक्षक से अपना करियर शुरू कर हाल ही में आईपीएस रैंक पर आने वाले उमामहेश्वरा शर्मा ने कहा, 'हम लोग पहली बार ड्यूटी करते समय आमने-सामने आए हैं. मैं भाग्यशाली हूं जो उनके साथ काम करने का मौका मिला.'

उन्होंने गर्व से कहा, 'वे मेरी वरिष्ठ अधिकारी हैं. मैं जब उन्हें देखता हूं, मैं सलाम करता हूं. हम अपनी-अपनी ड्यूटी करते हैं और इस पर चर्चा नहीं करते हैं, लेकिन घर पर हम लोग बिल्कुल पिता और बेटी की तरह रहते हैं.' जनसभा में महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहीं सिंधू ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. यह अच्छा अवसर है कि हमें साथ काम करने का मौका मिला.'

उमामहेश्वरा ने गर्व से कहा, 'सिंधू मेरी वरिष्ठ अधिकारी हैं. मैं जब उन्हें देखता हूं, मैं सलाम करता हूं. हम अपनी-अपनी ड्यूटी करते हैं और इस पर चर्चा नहीं करते हैं, लेकिन घर पर हम लोग बिल्कुल पिता और बेटी की तरह रहते हैं.' वहीं रैली में महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहीं सिंधू ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. यह अच्छा अवसर है कि हमें साथ काम करने का मौका मिला.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news