जज के सामने गिड़गिड़ाए राम रहीम, बोले-मुझे माफ कर दीजिए लेकिन जज ने सुना दिया फैसला
Advertisement
trendingNow1338940

जज के सामने गिड़गिड़ाए राम रहीम, बोले-मुझे माफ कर दीजिए लेकिन जज ने सुना दिया फैसला

रेप के मामले में दोषी करारा दिए गए डेरा सच्चा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाई गई सजा. रोहतक की एक जेल में विशेष सीबीआई न्यायाधीश जगदीप सिंह ने सजा सुनाई. 

गुरमीत राम रहीम को रेप केस में सजा का फैसला.

नई दिल्लीः  रेप के मामले में दोषी करारा दिए गए डेरा सच्चा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 10 साल की सजा सुनाई गई. पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में न्यायाधीश जस्टिस जगदीप सिंह नेे रोहतक जेल में बनी स्पेशल कोर्ट में सजा का ऐलान किया. रोहतक की सुनारिया जेल में दोपहर 2.30 बजे सजा पर सुनवाई शुरू हुुुई. सजा पर सुनवाई से पहले दोनों पक्षों के वकील जेल पहुंचे. इस दौरान जेल में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं थी. फैसले से पहले जज ने दोनों पक्षों को अपना अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया. सीबीआई के वकील ने कोर्ट में राम रहीम के लिए अधिकतम सजा की मांग की. इस पर गुरमीत के वकील ने कोर्ट को दलील दी कि वह सोशल वर्कर हैं. वह लोगों की भलाई के लिए काम करते है, ऐसे में कोर्ट के उनके प्रति नरम रुख अपनाना चाहिए. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गुरमीत राम रहीम ने कोर्ट से कहा मुझे माफ कर दीजिए. अपनी सफाई देते वक्‍त राम रहीम सिंह जज के सामने रो पड़ा. उसने जज जगदीप सिंह से माफी की मांग की. फैसला पढ़ने से पहले जज थोड़ी देर के लिए कोर्ट रूम से बाहर भी निकल गए. इसके बाद उन्‍होंने आकर अपना फैसला पढ़ा . इधर, हरियाणा के सिरसा में डेरा समर्थकों पर फि‍र से हिंसा फैलाने का आरोप है. यहां दो गाडि़यों को आग के हवाले कर दिया गया.  

  1. रेप के मामले में सुनवाई को दौरान राम रहीम ने मांगी माफी
  2. रोहतक की जेल में सीबीआई कोर्ट में सजा पर हुई बहस
  3. राम रहीम के वकील ने की थी सजा में नरमी बरतने की अपील

 

कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों को बहस के लिए10-10 मिनट का समय दिया.   

इससे पहले पंचकूला सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह हेलीकॉप्टर रोहतक पहुंचे थे. 

हरियाणा में तनाव बना हुआ है. राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद कोई हिंसक घटना ना हो इसके लिए प्रशासन ने रोहतक और सिरसा के साथ हरियाणा के सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंजताम किए है. रोहतक जेल के बाहर किसी भी संदिग्ध के देखे जाने पर गोली मारने के आदेश दिए गए है. 

रोहतक के उपायुक्त ने कहा है कि उपद्रवियों ने यदि चेतावनी को धता बताया तो उन पर गोलियां चलाई जा सकती हैं . रोहतक के उपायुक्त अतुल कुमार ने पत्रकारों को बताया, ‘‘हम रोहतक में किसी को उपद्रव पैदा नहीं करने देंगे . कानून तोड़ने वाले और हिंसा या आगजनी करने वाले अपनी स्थिति के लिए खुद जिम्मेदार होंगे . उपद्रव करने वाले को पहले चेतावनी दी जाएगी और यदि उसने ध्यान नहीं दिया तो उसे गोलियों का सामना करना पड़ेगा .’’ 

शुक्रवार को जब सीबीआई अदालत ने राम रहीम को दोषी ठहराया था तब हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में उसके अनुयायियों ने उत्पात मचाया था. राम रहीम के डेरा वाले शहर सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा और पंजाब में मोबाइल इंटरनट सेवाएं मंगलवार साढ़े ग्यारह बजे तक निलंबित रहेंगी. सिरसा में डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय के परिसर तक इंटरनेट लीज लाइनें भी तबतक के लिए काम नहीं करेंगी. 

राज्य के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने बताया कि गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाये जाने के तत्काल बाद भड़की हिंसा और आगजनी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है. संधू ने कहा कि जिस जेल में गुरमीत को रखा गया है उसे बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. यह जेल रोहतक के बाहरी इलाके सुनारिया गांव में है. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने हरियाणा सरकार को जेल में सभी जरुरी इंतजाम करने को कहा था.

यह भी पढ़ें :  आसान नहीं था राम रहीम को जेल भेजना, इन चार लोगों ने निभाई अहम भूमिका

पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में 52 मामले दर्ज किये हैं. 926 लोगों को गिरफ्तार किया है. हरियाणा के पंचकूला और सिरसा में हिंसा के चलते भारी नुकसान हुआ. रोहतक के सुरक्षा इंतजाम पर नजर रख रहे पुलिस महानिरीक्षक नवदीप विर्क ने कहा कि नाम चर्चा घर से चर्चित डेरा सेंटरों पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गयी है. उन डेरा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है जो समस्या खड़ी करने के लिए लोगों को बुला सकते हैं.

हरियाणा में स्‍कूल दफ्तर बंद 
संधू ने कहा कि किसी भी आपातस्थिति से निबटने के लिए रोहतक में सेना को तैयार रहने को कहा गया है. रोहतक में सीआरपीसी की धारा 144 लगी हुई है जिसके तहत पांच या उससे अधिक लोगों के एक जगह इकट्ठा होने तथा आग्नेयास्त्र या कोई अन्य हथियार ले जाने पर रोक है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राम निवास ने एक सरकारी बयान में कहा कि सोमवार को राज्य में सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों, कॉलेजों समेत सभी शैक्षणिक संस्थान एवं अन्य संस्थान बंद रहेंगे.

सिरसा को छोड़कर सभी जगह कर्फ्यू हटाया 
संधू ने बताया कि हरियाणा में सिरसा छोड़कर सभी स्थानों से कर्फ्यू हटा लिया गया है. सिरसा जिला प्रशासन ने रविवार सुबह शहर में डेरा प्रमुख मुख्यालय और उसके आसपास पांच घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी थी. शनिवार से हरियाणा और पंजाब में कहीं से किसी हिंसा की खबर नहीं है.

यूपी के शामली में बंद रहेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सजा सुनाए जाने के मद्देजनर सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे. इस जिले की सरहद हरियाणा से लगती है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news