यूथ कांग्रेस के कार्यकतार्ओं ने मंदसौर जिले में किसानों की मौत को लेकर भुवनेश्वर में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के काफिले पर अंडे फेंके और काले झंडे दिखाए.
Trending Photos
भुवनेश्वर : यूथ कांग्रेस के कार्यकतार्ओं ने मंदसौर जिले में किसानों की मौत को लेकर भुवनेश्वर में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के काफिले पर अंडे फेंके और काले झंडे दिखाए.
केंद्रीय कृषि मंत्री यहां गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे और जैसे ही उनका काफिला बाहर निकला, वहां मौजूदा यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए और उनकी गाड़ी पर अंडे फेंके. प्रदर्शनकारी मंदसौर गोलीकांड में किसानों की मौत से नाराज होकर कृषि मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने उतरे थे. पुलिस ने यूथ कांग्रेस के 5 कार्यकर्ताओं के गिरफ्तार भी किया है.
#WATCH Youth Congress workers hurled eggs at Union Minister Radha Mohan Singh's vehicle near Odisha state Guest house, 5 detained. pic.twitter.com/2NjBz8isFg
— ANI (@ANI_news) June 10, 2017
कांग्रेस के जिन कार्यकर्ताओं को पकड़ा गया है उसमें प्रदेश अध्यक्ष लोकनाथ मार्थे भी शामिल हैं. कस्टडी में लेने से पहले मार्थे ने कहा कि राधा मोहन सिंह को कृषि मंत्री के पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. वह मध्य प्रदेश के किसानों की मौत का जिक्र कर रहे थे. इस घटना की भाजपा ने निंदा की और सारा दोष राज्य सरकार के मत्थे मढ़ा है. राज्य में बीजू जनता दल की सरकार है. नवीन पटनायक ओडिशा के मुख्यमंत्री हैं.