#CongressPlenary: मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, बीजेपी पर 'बांटने की राजनीति' का आरोप; 5 खास बातें
Advertisement
trendingNow1381098

#CongressPlenary: मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, बीजेपी पर 'बांटने की राजनीति' का आरोप; 5 खास बातें

राहुल गांधी ने कहा, 'बीजेपी बांटने की राजनीति कर रही है, राजनीतिक फायदे के लिए लोगों को आपस में लड़ाया जा रहा है.'

कांग्रेस के महाधिवेशन को संबोधित करते पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी. (INCIndia/17 March, 2018)

नई दिल्ली: कांग्रेस के महाधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मौजूदा वक्त में देश में गुस्सा फैलाया जा रहा है. बीजेपी बांटने की राजनीति कर रही है. राजनीतिक फायदे के लिए लोगों को आपस में लड़ाया जा रहा है. बतौर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहली बार पार्टी के महाधिवेशन में भाषण दिया. इससे पहले उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी का अभिवादन किया. राहुल गांधी ने कहा कि वह अपने भाषण को लंबा नहीं खींचेंगे. कहा, वे जब महाधिवेशन में आए नेताओं की बातें सुन लेंगे उसके बाद विस्तार से अपनी बात रखेंगे. आइए राहुल गांधी के कांग्रेस के महाधिवेशन में दिए गए पहले भाषण की 5 खास बातें जानें.

  1. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.
  2. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मौजूदा वक्त में देश में गुस्सा फैलाया जा रहा है.
  3. राहुल गांधी ने बीजेपी पर 'बांटने की राजनीति' करने का आरोप लगाया.

1. देश को सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही रास्ता दिखा सकती है. कांग्रेस पार्टी प्यार और भाईचारे का प्रयोग करती है, जबकि विपक्ष क्रोध का इस्तेमाल करती है. कांग्रेस पार्टी देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए काम करेगी.

2. कांग्रेस पार्टी की परंपरा हमारे अतीत और विरासत को भूले बिना परिवर्तन को गले लगाने की है.

3. हाथ का प्रतीक कांग्रेस पार्टी का प्रतीक है. यह एक प्रतीक है जो देश को एक साथ रखता है, हमें रास्ता दिखाता है और यही हाथ भारत देश को आगे बढ़ाएगा.

4. देश में विभाजन, घृणा और गुस्सा का प्रसार हो रहा है और हमारा काम है कि हम भारत को एकताबद्ध और एकजुट करें. कांग्रेस पार्टी अपने दिग्गज नेताओं और युवाओं के समर्थन से आगे बढ़ेगी, मेरा काम उन्हें साथ ले चलना है. 

5. जब युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ देखते हैं तो वह आगे का रास्ता नहीं देख पाते, कांग्रेस अकेली ऐसी पार्टी है जो देश को आगे ले जा सकती है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news