107 साल की नानी ने राहुल गांधी को कहा 'हैंडसम', कांग्रेस अध्‍यक्ष ने दिया यह खूबसूरत जवाब
Advertisement
trendingNow1360326

107 साल की नानी ने राहुल गांधी को कहा 'हैंडसम', कांग्रेस अध्‍यक्ष ने दिया यह खूबसूरत जवाब

नातिन ने पूछा कि वह राहुल से क्‍यों मिलना चाहती हैं तो नानी ने बुदबुदाते हुए कहा कि वह हैंडसम हैं. 

राहुल गांधी इसी महीने कांग्रेस अध्‍यक्ष चुने गए.(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी समेत कई प्रसिद्ध शख्सियतों का जन्‍मदिन होता है. इसी दिन एक वृद्ध महिला भी अपना 107वां बर्थडे मना रही थीं. लेकिन इस बार उनकी एक खास बर्थडे विश थी. इस बार उन्‍होंने अपने परिजनों से विश जाहिर करते हुए कहा कि वह कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से मिलना चाहती हैं. नातिन ने पूछा कि वह राहुल से क्‍यों मिलना चाहती हैं तो नानी ने बुदबुदाते हुए कहा कि वह हैंडसम हैं. 

  1. 25 दिसंबर को महिला ने मनाया 107वां जन्‍मदिन
  2. नातिन ने राहुल गांधी को टैग कर नानी की इच्‍छा बताई
  3. राहुल गांधी ने फोन कर नानी से बात की

इस पर नातिन दीपाली सिकंद ने राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए अपनी नानी की इच्‍छा जाहिर की. इसके कुछ ही घंटों के भीतर राहुल गांधी ने ट्वीट के माध्‍यम से जवाब देते हुए कहा, ''डियर दीपाली, आपकी खूबसूरत नानी को मेरी तरफ से जन्‍मदिन की ढेर सारी बधाईयां और मेरी क्रिसमस...'' 

सिर्फ इतना ही नहीं, दीपाली की खुशी उस वक्‍त दोहरी हो गई जब इसके कुछ देर बाद राहुल गांधी ने खुद उनको फोन किया. दीपाली ने नानी से राहुल की बात भी करवाई. राहुल गांधी के इस कदम से ट्विटर पर उनकी काफी सराहना भी हुई. उल्‍लेखनीय है कि राहुल गांधी बीजेपी के नेताओं की तुलना में ट्विटर पर अपेक्षाकृत नए हैं. लेकिन उनके ट्वीट बेहद लोकप्रिय रहे हैं. 

ट्विटर पर राहुल गांधी के 50 लाख फॉलोअर 
उल्‍लेखनीय है कि 16 दिसंबर को राहुल गांधी की ओर से कांग्रेस की कमान संभालने के बाद पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता नए जोश से लबरेज हैं. देश की सबसे पुरानी पार्टी ने बदलते समय के साथ कदमताल करते हुए सोशल मीडिया में दमदार तरीके से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. इसके अलावा, सोशल मीडिया के जरिए मोदी सरकार पर किए जाने वाले अपने हमलों की धार को और पैना बनाया है. इस मामले में बड़ी पहल राहुल की ओर से ही हुई जिनके ट्विटर फॉलोवरों की तादाद पिछले कुछ महीनों में 50 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है.

इस बीच कांग्रेस के लिए साल 2017 तमाम उतार-चढ़ावों से भरा रहा. उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और हिमाचल प्रदेश में चुनावी असफलता के बीच पार्टी को पंजाब विधानसभा में मिली जीत ने थोड़ी राहत की सांस दी जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में 22 सालों से सत्ता पर काबिज भाजपा को कड़ी चुनावी टक्कर देकर पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं में भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जगाई है. 

कांग्रेस के रणनीतिकार गुजरात चुनाव के दौरान राहुल की अगुआई में पार्टी के आक्रामक प्रचार और राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन को पार्टी के पक्ष में बह रही बयार मान रहे हैं. साल 2017 के समापन से चंद दिनों पहले बहुचर्चित 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में विशेष सीबीआई अदालत की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा सहित सभी आरोपियों को बरी करने का फैसला पार्टी के लिए नई संजीवनी साबित हो सकता है. कांग्रेस की अगुआई वाली पिछली यूपीए सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे थे, जिनमें 2जी घोटाले का मामला सबसे प्रमुख था. 

इसके अलावा, आदर्श सोसाइटी घोटाले के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण पर मुकदमा चलाने की राज्यपाल की मंजूरी को दरकिनार करने के बांबे हाई कोर्ट के आदेश ने भी पार्टी को बड़ी राहत दी है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news