कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैलेंज करते हुए कहा है कि वे पेट्रोल के दाम कम करके दिखाएं.
Trending Photos
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैलेंज करते हुए कहा है कि वे पेट्रोल के दाम कम करके दिखाएं. राहुल ने गुरुवार (24 मई) को ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे यह देखकर खुशी हुई कि आपने विराट कोहली का चैलेंज मंजूर किया. एक चैलेंज मेरी तरफ से भी.. पेट्रोल-डीजल के दाम घटाएं, नहीं तो फिर कांग्रेस देशभर में आंदोलन करेगी और आपको ऐसा करने के लिए मजबूर करेगी, आपके जवाब का इंतजार रहेगा.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिये सोशल मीडिया पर शुरू की गई खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की मुहिम के तहत भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के ‘फिटनेस चैलेंज’ को स्वीकार किया है.
Dear PM,
Glad to see you accept the @imVkohli fitness challenge. Here’s one from me:
Reduce Fuel prices or the Congress will do a nationwide agitation and force you to do so.
I look forward to your response.#FuelChallenge
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 24, 2018
विराट ने ट्विटर पर राठौड़ द्वारा शुरू की गई मुहिम ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को टैग किया था. इस पर मोदी ने चैलेंज को स्वीकार करते हुए गुरुवार (24 मई) को ट्वीट किया,‘‘चुनौती स्वीकार है विराट. मैं जल्दी ही अपना फिटनेस चैलेंज वीडियो अपलोड करूंगा.’’
Challenge accepted, Virat! I will be sharing my own #FitnessChallenge video soon. @imVkohli #HumFitTohIndiaFit https://t.co/qdc1JabCYb
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2018
ओलंपिक रजत पदक विजेता रह चुके खेलमंत्री राठौड़ ने देश में फिटनेस को लेकर जागरूकता अभियान के तहत व्यायाम करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा से प्रेरणा लेने की बात करते हुए कहा, ‘‘मैं जब प्रधानमंत्रीजी को देखता हूं तो उनसे प्रेरित होता हूं. उनमें जबर्दस्त ऊर्जा है दिन रात काम करने की. वह चाहते हैं कि पूरा भारत फिट हो जाये. मैं उनसे प्रेरित होकर चाहता हूं कि आप अपना व्यायाम करते हुए वीडियो बनायें और दूसरों को प्रेरित करें.’’
Together we can! Let's all come together and make fitness a part of our daily lives.
Throw a #FitnessChallenge to your friends and families with #HumFitTohIndiaFit and let's make India fitter. https://t.co/3liZTU00wj
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) May 23, 2018
राठौड़ ने अपने ट्वीट में कोहली, ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और अभिनेता रितिक रोशन को टैग किया था.
Post pictures and videos of how you keep yourself fit and send a #FitnessChallenge to your friends on social media. Here's my video. I challenge @iHrithik, @imVkohli & @NSaina to join pic.twitter.com/pYhRY1lNEm
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) May 22, 2018
विराट ने बुधवार (23 मई) को उस चुनौती को स्वीकार करते हुए जिम में वर्जिश करते हुए अपना फिटनेस वीडियो ट्विटर पर डाला. राठौड़ की ही तरह फिटनेस के मुरीद गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भी दफ्तर में बने जिम में व्यायाम करते हुए अपना वीडियो अपलोड किया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी योग करते हुए अपनी तस्वीर ट्विटर पर डाली है.