पीएम के बयान पर राहुल गांधी बोले, 'मोदी जी किसान का अपमान मत करो'
Advertisement
trendingNow1469167

पीएम के बयान पर राहुल गांधी बोले, 'मोदी जी किसान का अपमान मत करो'

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के इस कथित बयान से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया,‘क्या आपने माल्या, ‘मेहुल भाई’, नीरव मोदी को गेहूँ उगाते देखा है? मोदीजी किसान का अपमान मत करिए.’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘गेंहू के बर्तन में नोट छिपाने’ संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित बयान को लेकर शनिवार को उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मोदी ने किसानों के पास कालाधन होने की बात कहकर अन्नदाताओं का अपमान किया है.

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के इस कथित बयान से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया,‘क्या आपने माल्या, ‘मेहुल भाई’, नीरव मोदी को गेहूँ उगाते देखा है? मोदीजी किसान का अपमान मत करिए.’

उन्होंने कहा,‘पहले आपने (पीएम मोदी) नोटबंदी करके किसान का पैसा बटोरकर सूट-बूट वाले मित्रों को देने का घोटाला किया. अब कह रहे हो कि किसान का वो पैसा काला धन था. किसान का ये अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान.’

दरअसल, गांधी ने प्रधानमंत्री के कथित बयान से जुड़ा जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह नोटबंदी का उल्लेख करते और कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रतीत हो रहे हैं. इसमें प्रधानमंत्री को यह कहते हुए सुना जा सकता है,‘(इनके) यार दोस्तों में से कोई बिस्तर के नीचे नोट बिछाकर सोते थे, कोई बोरे में भरकर नोट रखते थे, तो गेंहू के बड़े-बड़े बर्तनों में नोट छिपाकर रखते थे और ऊपर से गेहूं रख देते थे....’ राहुल गांधी के आरोप पर फिलहाल सरकार या भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

'कांग्रेस कभी झूठा वादा नहीं करती' 
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है उसे करके दिखाती है, कभी झूठा वादा नहीं करती है. राहुल गांधी ने सरगुजा क्षेत्र के कोरिया जिले में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप मेरे भाषण देख सकते हैं कि कहीं उसमें कोई झूठ बोला हो या राहुल गांधी ने कोई वादा किया जिसे पूरा नहीं किया गया हो.

कांग्रेस की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमने कभी झूठा वादा नहीं किया. हमने जो कहा था वह किया. हमने मनरेगा दिया, भोजन का अधिकार दिया और सूचना का अधिकार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया. मेरी बात मत सुनो, मेरा रिकॉर्ड देखों.

(इनपुट - भाषा)

Trending news