चाय/कॉफी में शौचालय के पानी का इस्तेमाल करने पर रेलवे ठेकेदार पर हुई कार्रवाई, वायरल हुआ था वीडियो
Advertisement
trendingNow1397098

चाय/कॉफी में शौचालय के पानी का इस्तेमाल करने पर रेलवे ठेकेदार पर हुई कार्रवाई, वायरल हुआ था वीडियो

सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से फैल रहे वीडियो में एक वेंडर को चाय / कॉफी के डिब्बे के साथ ट्रेन के शौचालय से बाहर निकलते देखा जा रहा है जिससे पता चलता है कि डिब्बों में शौचालय के भीतर से पानी मिलाया जा रहा था. 

रेल में चाय-कॉफी के लिए टॉयलेट से भरा गया पानी, ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया था (फोटोः यूट्यूब ग्रैब)

हैदराबादः रेल में दिए जाने वाले खाने को लेकर आपने अलग-अलग तरह की शिकायतें सुनी होंगी या फिर आप खुद कुछ ऐसी शिकायतों से रूबरू हुए होंगे. रेलवे कैटरिंग की शिकायतों की फेहरिस्त में ही एक अनोखा मामला समाने आया है.  दक्षिण मध्य रेलवे ( एससीआर ) ने बुधवार को हैदराबाद में बताया कि ट्रेन के शौचालय के पानी का इस्तेमाल कर चाय बनाने से जुड़ा एक वीडियो सामने आने के बाद रेलवे ने एक वेंडिंग कांट्रैक्टर पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा था. इस वीडियो को देखने के बाद रेल प्रशासन ने मामले पर कार्रवाई की है.

सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से फैल रहे वीडियो में एक वेंडर को चाय / कॉफी के डिब्बे के साथ ट्रेन के शौचालय से बाहर निकलते देखा जा रहा है जिससे पता चलता है कि डिब्बों में शौचालय के भीतर से पानी मिलाया जा रहा था. वीडियो के सामने आने और वायरल होने के कुछ दिन बाद जारी की गयी विज्ञप्ति में कहा गया कि घटना पिछले साल दिसंबर में यहां के सिकंदरबाद रेलवे स्टेशन पर चेन्नई सेंट्रल - हैदराबाद चारमीनार एक्सप्रेस पर हुई.

 

एससीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एम उमाशंकर कुमार ने विज्ञप्ति में कहा कि जांच के बाद सिकंदराबाद एवं काजीपेट के बीच के खंड पर काम करने वाले ट्रेन साइड वेंडिंग कांट्रैक्टर पी शिवप्रसाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई. चिह्नित वेंडर शिवप्रसाद के अंतर्गत कार्यरत था. उन्होंने बताया कि शिवप्रसाद पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

(इनपुट भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news