ट्रेन के हर स्लीपर कोच में अकेली महिला, गर्भवती महिला और महिलाओं के ग्रुप को मिलाकर छह महिलाओं का एक स्पेशल कंपार्टमेंट बनाया जाएगा. वहां महिलाएं आराम से बिना किसी दिक्कत सफर कर सकेंगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: होली के बाद रेलवे ने महिलाओं और लड़कियों को बड़ा तोहफा दिया है. ट्रेन में अकेले सफर करने वाली महिलाएं और लड़कियां अब यात्रा के दौरान ट्रेन में खुद को असुरक्षित महसूस नहीं करेंगी क्योंकि अब रेलवे ने हर ट्रेन में स्पेशल कंपार्टमेंट की व्यवस्था करने का आदेश जारी किया है. रेलवे के इस कदम से यह साफ है कि रेलवे महिलाओं की सुरक्षा के लिए सजग है. उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रत्येक ट्रेन में स्पेशल कंपार्टमेंट बनाए जाने की व्यवस्था की गई है. ट्रेन के हर स्लीपर कोच में अकेली महिला, गर्भवती महिला और महिलाओं के ग्रुप को मिलाकर छह महिलाओं का एक स्पेशल कंपार्टमेंट बनाया जाएगा. वहां महिलाएं आराम से बिना किसी दिक्कत सफर कर सकेंगी.
रेलवे बोर्ड ने जारी किए आदेश
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह प्लान बनाया है. जिसका पालन कराने के लिए रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को आदेश जारी कर दिया गया है. इसके तहत अब हर ट्रेन में स्पेशल कंपार्टमेंट बनाए जाने की व्यवस्था की जाएगी. आरक्षण के मुताबिक, चार्टिंग की व्यवस्था का आदेश रेलवे अधिकारियों को मिल गया है.
ये भी पढ़ें: रेलवे में निकलीं बंपर नौकरियां, इसी महीने करना होगा अप्लाई
महिलाओं के लिए विशेष कंपार्टमेंट का सिस्टम
ट्रेन में महिलाओं के लिए स्पेशल कंपार्टमेंट का सिस्टम आरक्षण के जरिये बनाया जाएगा. ट्रेन गंतव्य के दौरान पड़ने वाले स्टेशनों से बुक हुए टिकट डाटा के मुताबिक, अकेली सफर करने वाली महिलाओं का कंपार्टमेंट बनाया जाएगा. स्पेशल कंपार्टमेंट में किसी भी मेल पैसेंजर को जगह नहीं दी जाएगी. वेटिंग लिस्ट में मेल पैसेंजर के जगह पर प्रेगनेंट लेडी को कंफर्म बर्थ मिलेगी.
रिजर्वेशन चार्ट सिस्टम में बदलाव का निर्देश
रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को अधिसूचना जारी कर रिजर्वेशन चार्ट सिस्टम में बदलाव का निर्देश दिया है. रेलवे की वर्तमान व्यवस्था के मुताबिक, 45 साल की महिलाओं के लिए लोअर बर्थ का कोटा निर्धारित है, लेकिन यह कोच में कहीं भी आवंटित कर दिया जाता है. इससे अकेली सफर करने वाली महिलाओं को काफी दिक्कत होती है.