झुंझुनूं में जन आक्रोश यात्रा के समापन पर सभा आयोजित,कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1491523

झुंझुनूं में जन आक्रोश यात्रा के समापन पर सभा आयोजित,कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र की जन आक्रोश यात्रा के समापन पर सभा हुई. जिसे संबोधित करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़ पहुंचे.

झुंझुनूं में जन आक्रोश यात्रा के समापन पर सभा आयोजित,कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

Jhunjhunu: झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र की जन आक्रोश यात्रा के समापन पर सभा हुई. जिसे संबोधित करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़ पहुंचे. इस मौके पर राज्यवर्धनसिंह राठौड़ ने प्रदेश की सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सभा में जो आक्रोश था उससे साफ होता है कि इस बार कांग्रेस की जो दुर्गति होगी वो सोची भी नहीं जा सकती. 

उन्होंने कहा कि सरकार अंतिम सांस ले रही है. जो कभी भी गिर सकती है. वे आज झुंझुनूं आकर धन्य हुए है. पावन और वीरों की धरती से जो समर्थन भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला है वो खुद मोदी से पीएम मिलकर यह बताएंगे कि झुंझुनूं पूरी तरह से तैयार है निकम्मी सरकार को परास्त करने के लिए. 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालातों का सबको पता है. अपराधी जो सोचता है, जितना जघन्य अपराध की सोचता है. वो करता है. क्योंकि वर्दी का खौफ गुंडों में नहीं रहा. पूरे देश के गुंडे और अलगाववादी लोगों ने आकर राजस्थान में शरण ले ली है क्योंकि उनका मानना है कि जब सरकार ही लूट रही है. तो वे पीछे क्यों रहे. 

इससे पहले सभा को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवां, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनियां, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांबू, भाजपा नेता निषित चौधरी बबलू आदि ने भी संबोधित किया. सभा के समापन के बाद विभिन्न मांगों का मांग पत्र एडीएम जेपी गौड़ को सौंपा गया.

Reporter-Sandeep Kedia

खबरें और भी हैं...

Horoscope 18 December: कुंभ राशि रहें सतर्क, ये बात किसी से भी कहने से बचें, जानें आज का राशिफल

CM अशोक गहलोत ने अपना रिटायरमेंट प्लान बताकर चौंकाया, सीखाएंगे पॉलिटिक्स की जादूगरी

गैस सिलेंडर ब्लास्ट पर गुस्से से लाल हुए मंत्री गुढ़ा, बोले- दिल्ली से पुलिस बुलाओ या डॉन को बुलाओ

Trending news