सुषमा स्वराज के समर्थन में उतरे राजनाथ सिंह, बोले - ट्रोल करना गलत है
Advertisement
trendingNow1414279

सुषमा स्वराज के समर्थन में उतरे राजनाथ सिंह, बोले - ट्रोल करना गलत है

 राजनाथ सिंह एकमात्र ऐसे मंत्री हैं जो विदेश मंत्री सुषमा  स्वराज के समर्थन में बोले हैं.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्रोल करना गलत है. राजनाथ एकमात्र ऐसे मंत्री हैं जो सुषमा के समर्थन में बोले हैं.  सुषमा एक अंतरधर्मी दंपत्ति को पासपोर्ट जारी कराने और इससे संबंधित विवाद में लखनऊ स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र के अधिकारी विकास मिश्रा के तबादले के बाद से आक्रामक ट्वीटों का सामना कर रही हैं. इस मुद्दे पर टिप्पणी के लिए कहे जाने पर राजनाथ ने कहा, ‘मेरे हिसाब से यह गलत है.’ 

बता दें सुषमा ने कुछ आक्रामक ट्वीटों को री - ट्वीट भी किया था. उन्होंने टि्वटर पर एक सर्वेक्षण भी कराया था और इस मंच का इस्तेमाल करने वालों से पूछा था कि क्या वे इस तरह की ट्रोलिंग को ‘‘ स्वीकार ’’ करते हैं. इस पर 43 प्रतिशत लोगों ने ‘ हां ’ में और 57 प्रतिशत लोगों ने ‘ ना ’ में जवाब दिया था. 

रविवार रात को सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा - लोकतंत्र में मतभिन्नता स्वाभाविक है. आलोचना अवश्य करो. लेकिन अभद्र भाषा में नहीं. सभ्य भाषा में की गयी आलोचना ज़्यादा असरदार होती है.

(इनपुट - भाषा)

Trending news