केंद्र जल्द म्यांमार से रोहिंग्या को लेकर बात करेगा, सर्जिकल स्ट्राइक का नाम कभी नहीं लिया: राजनाथ सिंह
Advertisement
trendingNow1453093

केंद्र जल्द म्यांमार से रोहिंग्या को लेकर बात करेगा, सर्जिकल स्ट्राइक का नाम कभी नहीं लिया: राजनाथ सिंह

रोहिंग्या मुसलमानों के देश में अवैध रूप से घुसने और अन्य इलाकों में घुसने की संभावना को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को अलर्ट जारी किया है

एक दिन के बंगाल दौरे पर पहुंचे राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी से बातचीत की (फाइल फोटो)

मयंक प्रताप सिंह, कोलकाता: रोहिंग्या मुसलमानों के देश में अवैध रूप से घुसने और अन्य इलाकों में घुसने की संभावना को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को अलर्ट जारी किया है. कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्यों को एडवाइजरी जारी कर अवैध रूप से भारत में घुस रहे रोहिंग्या मुसलमानों की पहचान करने को कहा गया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि इन लोगों का बायोमैट्रिक करने के लिए केंद्र द्वारा राज्य सरकारों को लिखा गया है. साथ ही राज्य सरकारों को एक रिपोर्ट भी भेजने को कहा गया है जिसके बाद केंद्र म्यांमार की सरकार से बात करेगा. 

  1. राजनाथ सिंह ने विभिन्न मुद्दों पर ममता बनर्जी से की बातचीत
  2. करीब 50 मुद्दों पर बातचीत हुई, 30 पर दोनों सरकार रजामंद हुईं
  3. राजनाथ ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक शब्द का उपयोग नहीं किया

गौरतलब है कि रोहिंग्या मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने दो दिन पहले एक एडवाइजरी जारी की थी कि अवैध शरणार्थी रेलवे रूट से भारत के अन्य हिस्सों में यात्रा कर सकते हैं. त्यौहार के सीजन में भारी भीड़ का फायदा उठाकर ये लोग देश के अन्य हिस्सों खासकर दक्षिण भारत में सफर कर सकते हैं. दो दिन पहले रेलवे सुरक्षा बल ने केरल में अधिकारियों को रोहिंग्या को लेकर एक अलर्ट जारी किया था. आरपीएफ ने कहा है कि बड़ी संख्या में रोहिंग्या ट्रेन से केरल की तरफ जा रहे हैं जिनके साथ उनका परिवार भी है. इस संबंध में सुरक्षा आयुक्तों को एक गोपनीय पत्र भेजा गया है. इस सूचना के बाद केरल पुलिस अलर्ट हो गई है.

fallback

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस पत्र में कहा गया है कि अगर कोई रोहिंग्या रेलगाड़ियों में यात्रा करते हुए पाया जाता है तो उसे पुलिस को सौंपना होगा. यहीं नहीं पत्र में यह भी कहा गया है कि जिन ट्रेनों में रोहिंग्या सफर कर रहे हैं उनमें  शालीमार-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, हावड़ा चेन्नई मेल, हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, सिलचर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस और दिब्रूगढ़-चेन्नई एगमोर रेलगाड़ियों का नाम शामिल है.

सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल पूछने पर राजनाथ सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी सर्जिकल स्ट्राइक शब्द का उपयोग नहीं किया है. लेकिन बातों-बातों में उन्होंने बताया कि जो भी हुआ वो अच्छा हुआ है. इसके साथ ही इस मुद्दे पर और बात करने से गृहमंत्री ने मना कर दिया.  

एक दिन के बंगाल दौरे पर पहुंचे राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी से आर्थिक पैकेज, एनआरसी, बंगाल का नाम बदलने समेत कई मुद्दों पर बातचीत की. इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर भी दोनों के बीच बातचीत हुई. जानकारी के मुताबिक राजनाथ और ममता के बीच करीब 50 मुद्दों पर बातचीत हुई जिसमें से 30 पर दोनों सरकार रजामंद हुईं.

Trending news