Trending Photos
नई दिल्ली: एलोपैथी VS आर्युवेद के बीच योग गुरु रामदेव का बड़ा बयान आया है. रामदेव ने कहा है कि हमारा अभियान ऐलोपैथी व श्रेष्ठ डाक्टर्स के खिलाफ नहीं है. हम मॉडर्न मेडिकल साइंस और डॉक्टर्स का सम्मान करते हैं. अभियान उन ड्रग माफियाओं के खिलाफ है जो 2 रुपये की दवाई को 2000 में बेचते हैं और गैरजरूरी ऑपरेशन व टेस्ट और अनावश्यक दवा का धंधा करते हैं. रामदेव ने कहा है, हम इस विवाद को खत्म करना चाहते हैं.
हमारा अभियान ऐलोपैथी व श्रेष्ठ डाक्टर्स के खिलाफ नहीं है हम इनका सम्मान करते हैं,उन ड्रग माफियाओं के खिलाफ है जो 2 ₹ की दवाई को 2000 ₹ तक बेचते हैं और गैरजरूरी आपरेशन व टेस्ट तथा अनावश्यक दवा का धंधा करते हैं।
हम इस विवाद को खत्म करना चाहते हैं। pic.twitter.com/qvN51bOLDL— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) May 31, 2021
एक और ट्वीट करते हुए योग गुरु रामदेव (Ramdev) ने लिखा है, यदि एलोपैथी में सर्जरी व लाइफ सेविंग ड्रग्स हैं तो शेष 98% बीमारियों का योग-आयुर्वेद में स्थाई समाधान है, हम इंटीग्रेटेड पैथी के पक्ष में है. योग-आयुर्वेद को स्यूडो-साइंस और अल्टरनेटिव थेरेपी कहकर मजाक उड़ाना व नीचा दिखाने की मानसिकता को देश बर्दाश्त नहीं करेगा.
इससे पहले आयुर्वेद के समर्थन में फिल्म स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी एक वीडियो शेयर किया. अक्षय ने कहा, 'आप अपनी बॉडी के खुद ब्रांड अम्बेसडर बनें, सिंपल और हेल्दी लाइफ जीयें और दुनिया को दिखा दें कि हमारे हिंदुस्तानी योग व आयुर्वेद में जो ताकत है वह किसी अंग्रेज केमिकल इंजेक्शन में नहीं है.
इससे पहले शनिवार को रामदेव (Ramdev) एक पुराना वीडियो शेयर कर कथित 'मेडिकल माफियाओं' को चुनौती दी थी. योग गुरु रामदेव (Yog Guru Ramdev) ने फिल्म अभिनेता आमिर खान (Amir Khan) के कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' का एक पुराना वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि फार्मा कंपनियों और डॉक्टरों की सांठगांठ के चलते 'मोनोपली' (Monopoly) के कारण जरूरतमंद को कई गुना अधिक कीमत पर दवा खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है. वीडियो में समझाया जा रहा है कि जेनरिक दवा (Generic medicine) डॉक्टरों द्वारा लिखी जा रही दवाओं से कितनी सस्ती होती है फिर भी मरीज को महंगी दवा लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है. रामदेव ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इन मेडिकल माफियाओं में हिम्मत है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें.'
बता दें, एलोपैथी और एलोपैथिक चिकित्सकों पर की गई बाबा रामदेव की कथित टिप्पणी के बाद विवाद शुरू हुआ. IMA ने मोर्चा खोलते हुए रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने बाबा रामदेव को पत्र लिख सख्त संदेश दिया, जिसके बाद योग गुरु ने अपना बयान वापस ले लिया. लेकिन इसके तुरंत बाद रामदेव डॉक्टरों और फार्मा कंपनियों से सवाल पूछते हुए ओपन लेटर लिख दिया. वहीं आईएमए ने बाबा रामदेव को सार्वजनिक रूप से पैनल डिस्कशन के साथ बहस के लिए चुनौती दी है.
LIVE TV