आरजेडी प्रमुख लालू यादव को चारा घोटाले के एक अन्य मामले में रांची में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दोषी करार दिया है. इस मामल में 22 लोगों को आरोपी बनाया गया था. जिनमें से 15 को दोषी करार दिया गया. इस मामले में 7 अन्य आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है. जिसमें बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र को बरी कर दिया है.
Trending Photos
नई दिल्लीः आरजेडी प्रमुख लालू यादव को चारा घोटाले के एक अन्य मामले में रांची में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दोषी करार दिया है. इस मामल में 22 लोगों को आरोपी बनाया गया था. जिनमें से 15 को दोषी करार दिया गया. इस मामले में 7 अन्य आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है. जिसमें बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र को बरी कर दिया है. आपको बता दें कि चारा घोटाले से संबंधित यह मामला देवघर कोषागार से 89 लाख़, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी का है. आरजेडी ने इस पर कहा कि आगे की अदालत में हम जाएंगे और हमें न्याय मिलेगा यह हमें भरोसा है. आगे की कानूनी कार्रवाई को वकीलों की राय लेकर पूरा किया जाएगा.
लालू यादव के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से फैसले के बाद ट्वीट किया गया 'झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी ज़िद पर खड़ा है।धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं पूरा बिहार साथ खड़ा है।'
झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी ज़िद पर खड़ा है।धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं पूरा बिहार साथ खड़ा है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
लालू यादव को दोषी करार दिए जाने पर आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि जो फैसला आया है हम इससे थोड़े क्षुब्द है लेकिन हम बिलकुल चौंके हुए हैं ऐसा नहीं है, मनोज झा ने कहा कि हम पिछले 22 वर्षों से इसे झेल रहे हैं.
मनोज झा ने कहा कि तेरा निजाम है सिर दे जुबान शायर की.... मनोज झा ने कहा कि क्या माजरा है कि दलित नेताओं, पिछड़े नेताओं को ऐसे मामलों में फंसाया जाता है. मनोज झा ने सीबीआई पर निशाना साधते हुए कहा कि यह तो पिंजरबंद तोता था यह चिप से काम कर रहा है, यह चिप लगी है 11 अशोक रोड़ दिल्ली (बीजेपी मुख्यालय) से. जो इनके पास जाकर नतमस्तक हो जाता है वो धुल जाता है. जो नहीं जाता वह फंस जाता है.
I believe in judiciary but in this case, CBI was arranging prosecution. Legally admissible evidence provided by us were set aside: Manoj Jha, RJD after Lalu Prasad Yadav's conviction in #FodderScam pic.twitter.com/V1tuuFaB6k
— ANI (@ANI) December 23, 2017
मनोज झा ने कहा कि अवैध निकासी पर जिस आदमी ने एफआईआर करवाया आप उसी को घेर रहे हो. सृजन घोटाला 2 हजार करोड़ का घोटाला है. यह अवैध निकासी का मसला, जब से यह घोटाला हुआ है एक ही व्यक्ति मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री बना हुआ है. न्यायिक प्रकिया किसी के आगे झुकेगी नहीं. लेकिन सियासत कहां जाकर रुकेगी?
#Visuals of Lalu Prasad Yadav outside Ranchi's Special CBI Court after being convicted in a #FodderScam case pic.twitter.com/BxValvnv8n
— ANI (@ANI) December 23, 2017
आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह कैसा न्याय, लालू यादव को जेल, जगन्नाथ मिश्र को बेल, यही है नरेंद्र मोदी का खेल.
बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार की जनता का गरीबों का हक मिलना चाहिए. न्यायालय के निर्णय पर बिहार की गरीब जनता में बहुत खुशी है. जो पैसा चोरी किया गया था वह पैसे वापस खजाने में जमा हो.
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि यह दूसरी अदालत है जिसने लालू यादव को सजा सुनाई है. जगन्नाथ मिश्रा के कार्यकाल का घोटाला इतना बड़ा नहीं था जितना लालू यादव के कार्यकाल है.