यूपी: RSS कार्यकर्ता और स्‍थानीय पत्रकार राजेश मिश्र की गोली मारकर हत्‍या
Advertisement
trendingNow1347283

यूपी: RSS कार्यकर्ता और स्‍थानीय पत्रकार राजेश मिश्र की गोली मारकर हत्‍या

उनके भाई पर भी जानलेवा हमला किया गया.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मोटरसाइकिल पर आए हमलावरों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता की आज गोली मारकर हत्या कर दी और उसे बचाने की कोशिश में उसके भाई को भी गोली लग गई. पुलिस क्षेत्राधिकारी हृदयानंद सिंह ने बताया कि राजेश मिश्रा (40) और उनके भाई अमितेश मिश्रा ब्राहमणपुरा चट्टी स्थित अपनी दुकान पर बैठे थे कि अचानक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश आए. एक बदमाश ने राजेश की कनपटी से सटाकर गोली चला दी. विरोध करने पर अमितेश को भी गोली मार दी. सिंह ने बताया कि दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया. उसके भाई को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है.

  1. तीन बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी
  2. राजेश खनन माफिया के खिलाफ लिख रहे थे
  3. पुलिस के मुताबिक दो हमलावरों की पहचान हुई

उन्होंने बताया कि हत्या के कारण का अभी पता नहीं चला है. हत्यारों की तलाश जारी है. राजेश पत्रकार भी थे और क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक राजेश बालू खनन माफियाओं के खिलाफ खबरें लिख रहे थे. इस बीच, लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि दो हमलावरों की पहचान हो चुकी है. उन्होंने कहा, ''तीन में से दो हमलावरों की पहचान कर ली गयी है. उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.''

(इनपुट: भाषा से भी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news