उनके भाई पर भी जानलेवा हमला किया गया.
Trending Photos
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मोटरसाइकिल पर आए हमलावरों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता की आज गोली मारकर हत्या कर दी और उसे बचाने की कोशिश में उसके भाई को भी गोली लग गई. पुलिस क्षेत्राधिकारी हृदयानंद सिंह ने बताया कि राजेश मिश्रा (40) और उनके भाई अमितेश मिश्रा ब्राहमणपुरा चट्टी स्थित अपनी दुकान पर बैठे थे कि अचानक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश आए. एक बदमाश ने राजेश की कनपटी से सटाकर गोली चला दी. विरोध करने पर अमितेश को भी गोली मार दी. सिंह ने बताया कि दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया. उसके भाई को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है.
#UttarPradesh: RSS worker & local journalist Rajesh Mishra shot dead by bike-borne men at his shop in Ghazipur's Karanda.
— ANI UP (@ANINewsUP) October 21, 2017
Rajesh Mishra's brother, who was with him in the shop, critically injured.
— ANI UP (@ANINewsUP) October 21, 2017
उन्होंने बताया कि हत्या के कारण का अभी पता नहीं चला है. हत्यारों की तलाश जारी है. राजेश पत्रकार भी थे और क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक राजेश बालू खनन माफियाओं के खिलाफ खबरें लिख रहे थे. इस बीच, लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि दो हमलावरों की पहचान हो चुकी है. उन्होंने कहा, ''तीन में से दो हमलावरों की पहचान कर ली गयी है. उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.''
(इनपुट: भाषा से भी)