दिल्ली से सटे गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल के टॉयलेट में दूसरी क्लास के छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
नई दिल्लीः गुरुग्राम में शुक्रवार सुबह रायन इंटरनेशनल स्कूल के 7 साल के छात्र प्रद्यूम्न की हत्या के मामले में पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. 24 साल के कंडक्टर का नाम अशोक बताया जा रहा है. खबर है कि स्कूल बस के कंडक्टर ने प्रद्यूम्न की हत्या शारीरिक शोषण का विरोध करने पर की. गुड़गांव के डीसीपी ने आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी की पुष्टि की. डीसीपी ने बताया कि आरोपी ड्राइवर छात्र के साथ जबरदस्ती करना चाहता था. जब छात्र ने आवाज उठाई तो उसे मार दिया.
Accused is a bus conductor, arrested. He attempted to sexually assault the boy, when boy raised an alarm he killed the boy: DCP #Gurugram pic.twitter.com/VIYymGrKIX
— ANI (@ANI) September 8, 2017
डीसीपी ने बताया कि आरोपी ड्राइवर इस स्कूल में पिछले 6-8 महीने से काम कर रहा था. ये ड्राइवर जब शुक्रवार को सुबह टॉयलेट के लिए जा रहा था तभी उसने वहां उस बच्चे को देखा. आरोपी ड्राइवर अपनी जेब में चाकू भी लिए हुए था.
Accused had been working here for past 6-8 mnths.He had gone to use toilet where he saw the boy.He had the knife with him in his pocket: DCP pic.twitter.com/jQ8iTfFMee
— ANI (@ANI) September 8, 2017
आपको बता दें कि रायन इंटरनेशनल स्कूल के टॉयलेट में दूसरी क्लास के छात्र का शव मिलने से शुक्रवार सुबह हड़कंप मच गया था. ये स्कूल गुरुग्राम के सोहना रोड़ पर स्थित है. पुलिस ने बताया कि कुछ छात्रों ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्कूल इमारत के एक शौचालय में खून से लथपथ पद्युम्न ठाकुर (सात) का शव देखा. गुड़गांव पुलिस के जन संपर्क अधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया, ‘‘छात्रों ने शिक्षकों को सूचना दी और स्कूल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. वे उसे लेकर आर्टेमिस अस्पताल गए. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.’’
Ashok, the main accused in the case of attempted sexual assault and murder of a 7-year-old boy at #Gurugram's Ryan International School pic.twitter.com/gg3ZoQhw5f
— ANI (@ANI) September 8, 2017
इससे पहले पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञ सहित पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है. उसने घटनास्थल से खून और फिंगर प्रिंट का नमूना लिया है. मीडिया सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि पुलिस ने छात्र की मौत के सिलसिले मे ड्राइवरों, कंडक्टरों, माली समेत दस लोगों को हिरासत में लिया था और पूछताछ की थी. मारे गए छात्र के पिता वरुण ठाकुर का दर्द फूट गया. उन्होंने कहा कि अगर हमारे बच्चे स्कूल में मारे जाएंगे तो हम किस तरह अपने बच्चों की 8 घंटे के लिए स्कूल में छोड़ेंगें.
If children are murdered in schools,then on what belief can we leave them for 8 hrs there asks teary-eyed father of murdered 7-yr-old #Ryan pic.twitter.com/pgS7X7LEMq
— ANI (@ANI) September 8, 2017
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी.बच्चे की हत्या की खबर मिलने के बाद अभिभावकों का गुस्सा भड़क गया और लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. अभिभावकों के गुस्से के बीच रायन इंटरनेशनल स्कूल में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है.
#Gurugram Protesters vandalise school property after body of a Class II student was found with injury marks pic.twitter.com/y2sqD2YTDx
— ANI (@ANI) September 8, 2017
इस घटना के विरोध में छात्रों के परिजनों ने गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया.
#Gurugram Parents sit in protest at police commissioner's office after body of a Class II student was found at Ryan International School pic.twitter.com/dcsad7l1e2
— ANI (@ANI) September 8, 2017
इस मामले में नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन फॉर चाइल्ड राइट (NCPCR) ने भी संज्ञान लेते हुए अपनी टीम भेजी.
Taking it seriously. Team alredy in school to find what happened&ensure it never recurs:K Krishan,NCPCR on #RyanInternationalSchool incident pic.twitter.com/aBvTHGrfwW
— ANI (@ANI) September 8, 2017
पुलिस ने बताया बच्चे के शव के पास से चाकू भी बरामद किया है. बच्चे के गले पर चाकू के निशान पाए गए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.