Trending Photos
तिरूवनंतपुरमः सचिवालय के समक्ष भाजपा के प्रदर्शन स्थल के पास बृहस्पतिवार को 55 वर्षीय एक व्यक्ति ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. बताया जाता है कि व्यक्ति अयप्पा स्वामी का भक्त है. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान मुत्तदा निवासी वेणुगोपाल नैयर के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि भगवान अयप्पा के मंत्र का जप करते हुए नैयर ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली और एक तंबू में घुसने का प्रयास किया. उस तंबू में भाजपा के वरिष्ठ नेता सी. के. पद्मनाभन सबरीमला मंदिर के आसपास लागू निषेधाज्ञा हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे हैं.
हालांकि, मौके पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस ने पीने के पानी का इस्तेमाल कर आग बुझाई और नैयर को तुरंत सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए. पुलिस ने बताया कि नैयर का पूरा शरीर जल गया है, लेकिन वह बोल पा रहा है.
उन्होंने बताया कि नैयर अयप्पा श्रद्धालु है. गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने 28 सितंबर को दिए अपने आदेश में, सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में हर आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक हटा दी.