देखें चौंकाने वाला वीडियो: सऊदी इंजीनियर ने भारतीय कामगार की बेरहमी से की पिटाई, बरसाए चाबुक
Advertisement
trendingNow1270729

देखें चौंकाने वाला वीडियो: सऊदी इंजीनियर ने भारतीय कामगार की बेरहमी से की पिटाई, बरसाए चाबुक

सउदी अरब में एक भारतीय कामगार पर ढाए गए जुल्‍म का बर्बर वीडियो सामने आया है। वायरल हुए इस वीडियो में एक सऊदी इंजीनियर भारतीय कामगार को बेरहमी से पीट रहा है। पीडि़त भारतीय कामगार सऊदी के पवित्र शहर मक्‍का में स्थित मस्जिद में मरम्‍मत का काम कर रहा था।

देखें चौंकाने वाला वीडियो: सऊदी इंजीनियर ने भारतीय कामगार की बेरहमी से की पिटाई, बरसाए चाबुक

नई दिल्‍ली : सउदी अरब में एक भारतीय कामगार पर ढाए गए जुल्‍म का बर्बर वीडियो सामने आया है। वायरल हुए इस वीडियो में एक सऊदी इंजीनियर भारतीय कामगार को बेरहमी से पीट रहा है। पीडि़त भारतीय कामगार सऊदी के पवित्र शहर मक्‍का में स्थित मस्जिद में मरम्‍मत का काम कर रहा था।

करीब दो मिनट के इस वीडियो में भारतीय कामगार गिड़गिड़ा रहा है, दया की भीख मांग रहा है लेकिन सऊदी इंजीनियर उसे बेरहमी से पीटता रहा। इस दिल दहला देने वाले  वीडियो में सऊदी इंजीनियर भारतीय कामगार की लात, घूसों और चाबुक से बेरहमी से पिटाई कर रहा है। उसके चेहरे पर क्रूरता साफ देखी जा सकती है। इतना ही नहीं, इंजीनियर ने उसके शरीर पर थूका भी।

रिपोर्टों के अनुसार, इस वीडियो के सामने आने के बाद सऊदी अरब में कामगारों के अधिकारों को लेकर चर्चा ने जोर पकड़ लिया है।

गौर हो कि हजारों भारतीय कामगार रोजगार की तलाश में सऊदी अरब जैसे देशों का रुख करते हैं। ये मजबूर होकर इन देशों रोजगार पाने की खातिर रवाना होते हैं। इनकी मंशा यह होती है कि वहां जाकर ये अपने परिवार को गरीबी से निजात दिला सकें।
हालांकि, यह तो पहले से ही ज्ञात है कि भारतीय कामगारों को मध्‍य पूर्व के देशों में कठिन हालात का सामना करना पड़ता है। भारतीयों के लिए इन देशों में कोई समुचित कानून न होने और प्रतिकूल कार्य माहौल होने के चलते ये अक्‍सर जुल्‍म के शिकार होते रहते हैं।

Trending news