कोरोना: जल्द मिलना शुरू हो जाएगी बूस्टर डोज? इस कंपनी ने मांगी मंजूरी
Advertisement
trendingNow11038729

कोरोना: जल्द मिलना शुरू हो जाएगी बूस्टर डोज? इस कंपनी ने मांगी मंजूरी

हाल ही में, केरल, राजस्थान, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ ने केंद्र से आग्रह किया है कि वह SARS-CoV-2 के नए वैरिएंट  'Omicron' के खतरे को देखते हुए बूस्टर डोज की परमीशन देने पर निर्णय करें.

 

फाइल फोटो साभार: Reuters

नई दिल्ली: सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने देश में वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक का हवाला देते हुए बूस्टर डोज के रूप में कोविशील्ड (Covishield) के लिए भारत के ड्रग रेगुलेटर से मंजूरी मांगी है. सूत्रों के मुताबिक सीरम इंस्टिट्यूट ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से निपटने के लिए बूस्टर शॉट की जरूरत बताई है.

  1. बूस्टर डोज  की मिल सकती है इजाजत?
  2. सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने मांगी मंजूरी
  3. कई राज्य भी कर चुके हैं मंजूरी

UK में मिल चुकी है मंजूरी

भारत के डीसीजीआई को भेजे एक आवेदन में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कहा, यूके की दवाएं और हेल्थ केयर प्रोडक्ट रेगुलेटर ने पहले ही बूस्टर डोज को मंजूरी दे दी है. वहां एस्ट्राजेनेका ChAdOx1 nCoV-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जा रही है. एक आधिकारिक सूत्र ने डीसीजीआई प्रकाश कुमार सिंह के हवाले से कहा, 'हमारे देश के लोगों के साथ-साथ अन्य देशों के नागरिक जिन्हें पहले ही कोविशील्ड की दोनों डोज लग चुकी हैं वे लगातार बूस्टर डोज की मांग कर रहे हैं.' 

ये राज्य कर चुके हैं मांग

डीसीजीआई ने कहा कि यह समय की मांग है और प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य के अधिकार की बात है कि वे इस महामारी से खुद को बचाने के लिए तीसरी खुराक/बूस्टर डोज से वंचित नहीं रहें. इससे पहले केंद्र सरकार ने संसद में बताया  कि टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह बूस्टर डोज की जरूरत के वैज्ञानिक प्रमाणों पर विचार कर रहे हैं. हाल ही में, केरल, राजस्थान, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ ने केंद्र से आग्रह किया है कि वह SARS-CoV-2 के नए वैरिएंट  'Omicron' के खतरे को देखते हुए बूस्टर डोज की परमीशन देने पर निर्णय करें.

यह भी पढ़ें; पंजाब चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल को झटका, मनजिंदर सिंह सिरसा BJP में शामिल

कोर्ट भी कह चुका है ये बात

दूसरी तरफ दिल्ली हाई कोर्ट ने 25 नवंबर को केंद्र को निर्देश दिया था कि वह उन लोगों को बूस्टर डोज देने पर अपना रुख स्पष्ट करे. कोर्ट ने कहा था कि वह दूसरी लहर जैसी स्थिति नहीं चाहता इसलिए  जिन्हें कोरोनो वायरस वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी हैं उन्हें तीसरी डोज दी साकती है कि इस बाबत सरकार अपना रुख साफ करे.

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news