Modi Cabinet Reshuffle: जब मंत्री पद की शपथ लेते समय MP Shantanu Thakur ने की 'गलती', राष्ट्रपति ने तुरंत टोका
Advertisement
trendingNow1937276

Modi Cabinet Reshuffle: जब मंत्री पद की शपथ लेते समय MP Shantanu Thakur ने की 'गलती', राष्ट्रपति ने तुरंत टोका

Modi Cabinet Reshuffle 2021: शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पश्चिम बंगाल की बनगांव सीट से सांसद शांतनु ठाकुर (Shantanu Thakur) गलती कर गए.

 

मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए शांतनु ठाकुर.

नई दिल्ली: मोदी कैबिनेट में 7 मंत्रियों का प्रमोशन हुआ है तो 36 नए मंत्री शामिल कि गए हैं. शपथ ग्रहण के दौरान पश्चिम बंगाल की बनगांव सीट से सांसद शांतनु ठाकुर (Shantanu Thakur) ने गड़बड़ कर दी. वे शपथ लेते समय गलत उच्चारण कर गए जिस पर तुरंत राष्ट्रपति ने उन्हें टोक दिया. 

शांतनु ठाकुर ने क्या की गलती?

दरअसल शपथ ग्रहण के दौरान पश्चिम बंगाल की बनगांव सीट से सांसद शांतनु ठाकुर 'Under My Consideration' की जगह 'Under the Constitution' बोल गए जिस पर राष्ट्रपति ने उन्हें टोकते हुए सही शब्द दोहराया तब जाकर शांतनु को अपनी गलती का अहसास हुआ. शांतनु ने तुरंत ही गलती सुधारते हुए सही उच्चारण किया.

VIDEO

यह भी पढ़ें: Modi Cabinet Reshuffle LIVE: मोदी 2.0 का पहला कैबिनेट विस्तार, कुछ की हुई छुट्टी तो कुछ का बढ़ा कद

कौन हैं शांतनु ठाकुर 

शांतनु ठाकुर मतुआ समाज से ताल्लुक रखते हैं. बंगाल की करीब 40 विधान सभा सीटों पर मतुआ समाज की पकड़ है. वे 2019 में पहली बार सांसद चुनकर आए. पश्चिम बंगाल में समाज सुधारक रहे हरिश्चंद्र ठाकुर के वंशज हैं.

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news