अखिलेश ने शिवपाल यादव को मीडिया के जरिए दी जन्मदिन की बधाई, चाचा ने भी भतीजे पर कसा तंज
Advertisement
trendingNow1367251

अखिलेश ने शिवपाल यादव को मीडिया के जरिए दी जन्मदिन की बधाई, चाचा ने भी भतीजे पर कसा तंज

समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने नई पार्टी बनाने की अटकलों के बीच सोमवार को कहा कि वह अब भी सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साथ हैं और उनकी ‘प्रार्थना‘ है कि परिवार फिर से एकजुट हो.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा के विधायक व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव  (फोटो फाइल)

लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) में हाशिये पर पहुंचे वरिष्ठ नेता एवं विधायक शिवपाल यादव का आज जन्मदिन है. लेकिन सपा के सियासी कुनबे में तकरार आज भी नजर आई. यूपी के पूर्व सीएम और सपा के वर्तमान अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल को मीडिया के जरिए ही बधाई दी. उधर अपने जन्मदिन की मौके पर शिवपाल ने भी अपने भतीजे पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने 2017 में सही समय पर सही निर्णय नहीं लिए थे, उन्होंने इसका परिणाम भुगता है. समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने नई पार्टी बनाने की अटकलों के बीच सोमवार को कहा कि वह अब भी सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साथ हैं और उनकी ‘प्रार्थना‘ है कि परिवार फिर से एकजुट हो.

  1. शिवपाल यादव का जन्मदिन, बोले-परिवार के एक होने की कामना
  2. समर्थकों ने शिवपाल का जन्मदिन ‘संघर्ष दिवस‘ के रूप में मनाया
  3. 'हम नेताजी के साथ हैं. नेताजी का जो आदेश होगा उसका पालन करेंगे'

शिवपाल ने अपने जन्मदिन के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में नई पार्टी बनाने की सम्भावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हम नेताजी (मुलायम) के साथ हैं. नेताजी का जो आदेश होगा, हम उसका पालन करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज भी हमारी सब लोगों से यही प्रार्थना है कि परिवार एक हो जाए. एक होकर ही हम साम्प्रदायिक शक्तियों और भ्रष्टाचार से लड़ सकते हैं.’’ 

शिवपाल ने कहा कि प्रदेश में इस वक्त बड़ी चुनौतियां हैं. पूरे प्रदेश की जनता परेशान है. खासकर किसान और नौजवान बहुत परेशान हैं. महंगाई के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में जो लूट हो रही है. भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है और कहीं किसी की सुनवाई नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ेंः अखिलेश लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, डिंपल की सीट पर लड़ने के दिए संकेत!

शिवपाल के समर्थकों ने उनका जन्मदिन ‘संघर्ष दिवस‘ के रूप में मनाया.मालूम हो कि पिछले साल सपा पर वर्चस्व की लड़ाई में अपने भतीजे अखिलेश यादव की जीत के बाद से शिवपाल पार्टी में हाशिये पर हैं. इस दौरान सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव लगातार शिवपाल के साथ खड़े दिखायी दिये.उस वक्त ऐसी अटकलें थीं कि शिवपाल मुलायम से बगैर नयी पार्टी बनाएंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news