एपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म ‘पद्मवती’ के संबंध में घोषणा की कि यदि इसमें ऐतिहासिक तथ्यों के साथ खिलवाड़ कर चित्तौड़ की महारानी (रानी पद्मावती) के सम्मान के खिलाफ दृश्य रखे गये तो उस फिल्म को मध्यप्रदेश में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
Trending Photos
भोपालः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म ‘पद्मवती’ के संबंध में घोषणा की कि यदि इसमें ऐतिहासिक तथ्यों के साथ खिलवाड़ कर चित्तौड़ की महारानी (रानी पद्मावती) के सम्मान के खिलाफ दृश्य रखे गये तो उस फिल्म को मध्यप्रदेश में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
चौहान ने सोमवार को भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर राजपूत समाज के सम्मेलन में यह घोषणा करते हुए कहा, ‘‘इतिहास पर जब फिल्में बनायी जाती हैं तो ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ कोई बर्दाश्त नहीं करेगा. पूरा देश एक स्वर में कह रहा है कि फिल्म में ऐतिहासिक मूल्यों से खिलवाड़ किया गया है. इसलिये मैं पूरे जोश और होश में यह कह रहा हूं कि ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ कर अगर रानी पद्मावती के सम्मान के खिलाफ दृश्य रखे गये हैं, तो उस फिल्म का प्रदर्शन मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं होगा.’’
यह भी पढ़ें- विवादित हिस्सा नहीं हटाये जाने तक यूपी में रिलीज नहीं होगी फिल्म पद्मावती: केशव प्रसाद मौर्य
#WATCH:Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says the film which has distorted facts against #Padmavati, will not be released in the state pic.twitter.com/NOBXj6WF3P
— ANI (@ANI) November 20, 2017
यह भी पढ़ें- बढ़ते विरोध के बीच 'पद्मावती' के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज टाली
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय नारी अपने सम्मान की रक्षा के लिये राख के ढेर में तब्दील हो सकती है. महारानी पद्मावती भारतीय नारी का सच्चा प्रतिबिम्ब हैं. हम बचपन से रानी पद्मावती के त्याग और जौहर के बारे में पढ़ते आये हैं.’’ मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही देश के वीरों की स्मृति में भोपाल में बनने वाले वीर भारत स्मारक स्थल में महारानी पद्मावती का भी स्मारक बनाने की घोषणा की. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से राजपूत समाज के लोग सोमवार को भोपाल में मुख्यमंत्री से मिले और उनसे फिल्म पद्मावती पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.
यह भी पढ़ें- वसुंधरा राजे ने लिखा स्मृति ईरानी को पत्र, कहा- ज़रूरी बदलाव के बिना रिलीज़ न हो 'पद्मावती'
आपको बता दें कि पद्मावती' फिल्म की रिलीज डेट टलने के बावजूद इससे जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ संगठनों द्वारा फिल्म में इतिहास से कथित छेड़छाड़ के आरोपों के बीच स्थानीय अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (ABKM) के युवा ईकाई नेता भुवनेश्वर सिंह ने कहा जो दीपिका पादुकोण को अग्नि कुंड में जिंदा जला देगा, उसको एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा.
भुवनेश्वर सिंह ने कहा, ''दीपिका को यह पता होना चाहिए कि जब कोई जिंदा जलता है तो उसको कैसा लगता है. अभिनेत्री कभी भी रानी पद्मावती के त्याग (जौहर) को नहीं जान पाएंगी. जो भी व्यक्ति उनको जिंदा जलाएगा, उसको एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे. हम मांग करते हैं कि संगठन के पदाधिकारियों को रिलीज से पहले फिल्म दिखाई जानी चाहिए.''
हरियाणा से बीजेपी ने दी धमकी
इसी बीच हरियाणा बीजेपी के चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर सूरज पाल अम्मू ने रविवार को एक धमकी भरा बयान दे डाला. ANI न्यूज के मुताबिक, अम्मू ने कहा कि हम दीपिका पादुकोण या भंसाली का सिर काटने वाले को 10 करोड़ रुपये देंगे और उसके परिवार की देखरेख भी करेंगे. इतना ही नहीं, अम्मू ने मेरठ के उस शख्स की तारीफ की जिसने दीपिका पादुकोण का सर काटने वाले को 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी. उन्होंने फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाने वाले रणवीर सिंह को धमकी देते हुए कहा, "अगर तुमने अपने शब्द वापस नहीं लिए तो तेरी टांगों को तोड़कर तेरे हाथ में रख देंगे."
(इनपुट भाषा से भी)