साल 2020 में होने वाली अमरनाथ यात्रा रद्द नहीं होगी. सरकार ने इस यात्रा को रद्द करने का फैसला वापस ले लिया है.
Trending Photos
जम्मू कश्मीर: साल 2020 में होने वाली अमरनाथ यात्रा रद्द नहीं होगी. सरकार ने इस यात्रा को रद्द करने का फैसला वापस ले लिया है. इस साल अमरनाथ यात्रा 23 जून से शुरू होगी.
इससे पहले कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन और उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मु ने 38वीं बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता की. आज जम्मू में राज भवन में हुई इस बैठक में यात्रा को रद्द करने का फैसला किया गया था.
इस बैठक के बाद कहा गया है कि चूंकि कश्मीर घाटी में 77 रेड जोन हैं इसलिए यात्रा को इस साल रद्द कर देना चाहिए. अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालु इसी रुट से जाते हैं. वहीं महामारी की वजह से श्रद्धालुओं के लिए कैम्प लगाना, मेडिकल फैसिलिटी, लंगर और बर्फ को हटाने का काम भी संभव नहीं है.
उप राज्य पाल ने कहा था कि भारत सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. आगे की स्थिति भी अभी स्पष्ट नहीं हैं. ऐसे में हम यात्रा की अनुमति नहीं दे सकते. हमारे लिए यात्रियों की सुरक्षा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.
ये भी देखें: