दिल्ली में जल्‍द ही छतों पर सोलर पैनल लगाना होगा अनिवार्य...
Advertisement
trendingNow1380560

दिल्ली में जल्‍द ही छतों पर सोलर पैनल लगाना होगा अनिवार्य...

दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि सरकार जल्द ही सहकारी आवसीय सोसाइटियों के लिए छतों पर सोलर पैनल लगाना अनिवार्य कर देगी.

दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि शहर में छतों पर सोलर पैनल लगाना अनिवार्य करेगी सरकार (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : अब दिल्ली के लोगों के लिए अपनी छतों पर सोलर पैनल लगाना अनिवार्य हो जाएगा. दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को कहा कि सरकार जल्द ही सहकारी आवसीय सोसाइटियों के लिए छतों पर सोलर पैनल लगाना अनिवार्य कर देगी. उप राज्यपाल ने सीआईआई दिल्ली स्टेट एनुअल सेसन एंड बिजनेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदूषण के अलावा शहर में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है. खराब इंजीनियरिंग और डिजाइनिंग के कारण राष्ट्रीय राजधानी में रोजाना 77 से अधिक ऐसे कोरिडोर हैं, जहां पर ट्रैफिक जाम होता है. 

  1. छतों पर सोलर पैनल लगाना अनिवार्य करेगी सरकार
  2. झुग्गी-बस्तियों की जगह ऊंचे अपार्टमेंट बनाने की योजना- जैन
  3. कुछ लोगों को मुफ्त में मिलेगा सोलर पैनल- सत्येन्द्र जैन

इन लोगों को मुफ्त में मिलेगा सोलर पैनल
कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के औद्योगिक, स्वास्थ्य और बिजली मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि सरकार झुग्गी-बस्तियों की जगह पर ऊंचे अपार्टमेंट बनाने की योजना बना रही है और वहां रहने वाले लोगों को सोलर पैनल मुफ्त में दिया जाएगा.  

ये भी पढ़ें- घर में सोलर पैनल लगाकर भी कमा सकते हैं पैसे, ये है तरीका

कई राज्यों में सोलर एनर्जी को बेचने की भी सुविधा
घरों की छतों पर छोटे-छोटे सोलर पैनल लगाकर बिजली पैदा की जा सकती है और बिजली की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है. पंजाब, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, और छत्‍तीसगढ़ राज्यों में सोलर एनर्जी को बेचने की भी सुविधा दी जा रही है. सौर ऊर्जा प्लांट से उत्पादित की गई बिजली को आप पावर ग्रिड से जोड़कर राज्‍य सरकार को भी बेचा जा सकता है और इसके बदले सरकार अच्छी रकम देती है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news