स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, दिल्ली दंगों का हथियार सप्लायर हुआ गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow11146916

स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, दिल्ली दंगों का हथियार सप्लायर हुआ गिरफ्तार

स्पेशल सेल ने दिल्ली दंगों (Delhi Riots) में हथियार देने वाले सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुए दंगों में इसकी भूमिका को लेकर जांच (Investigation) कर रही है.

दिल्ली दंगों में शाहरुख को हथियार देने वाला सप्लायर गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली दंगे में गोली चलाने वाले शाहरुख को हथियार सप्लाई (Supplier Of Arms) करने वाले सप्लायर को स्पेशल सेल (Special Cell) ने गिरफ्तार कर लिया है. सप्लायर खुद भी हत्या, हत्या की कोशिश, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग जैसी वारदातों में शामिल रहा है. इसकी पहचान 34 वर्षीय बाबू वसीम के तौर पर हुई है. फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर रही है.

  1. पुलिस टीम कई महीनों से कर रही थी तलाश
  2. दिल्ली दंगों का हथियार सप्लायर गिरफ्तार
  3. कई अपराधियों को सप्लाई करता था पिस्तौल

कैसे पकड़ा गया तस्कर?

स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह के मुताबिक स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिव कुमार को जानकारी मिली कि नॉर्थ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट दिल्ली में हुए दंगों के दौरान शाहरुख (Shahrukh) ने जिस पिस्तौल से गोली चलाई थी, वो उसे बाबू वसीम ने दी थी. वह दिल्ली-एनसीआर इलाके में हथियार सप्लाई (Arms Supply) कर रहा है. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर शिव कुमार की देखरेख में पुलिस टीम कई महीनों से उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस को पता चला कि वह ताहिरपुर इलाके में मौजूद है. 

ये भी पढें: आरएसएस और मोदी के खिलाफ जो भी दल हैं, वो साथ आएं: राहुल गांधी

छापा मारकर किया गिरफ्तार

टीम ने 7 अप्रैल की शाम छापा (Raid) मारकर उसे राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार कर लिया. वह गगन सिनेमा से अस्पताल की ओर आया था. तलाशी में उसके पास से एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट (Arms Act) की नई धारा के तहत मामला दर्ज किया है. 

250 से ज्यादा पिस्तौल की सप्लाई 

गिरफ्तार किया गया बाबू वसीम (Babu Wasim) लंबे समय से हथियार की सप्लाई कर रहा है. उसने नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली दंगों के दौरान गोली चलाने वाले शाहरुख खान को भी हथियार देने की बात कबूल की है. उसने बताया है कि वो इरफान उर्फ छेनू पहलवान गैंग को भी कई बार हथियार सप्लाई कर चुका है. इस गैंग का नासिर गैंग से विवाद चल रहा है. वसीम ने पुलिस (Police) को बताया है कि वह बीते दो साल के अंदर 250 से ज्यादा पिस्तौल दिल्ली-एनसीआर के अपराधियों को दे चुका है.

ये भी पढें: कोरोना से हुई मौतों पर केंद्र सरकार आई एक्शन में, जांच के लिए भेजी टीम

हत्या को दे चुका है अंजाम

गीता कॉलोनी इलाके में उसने बीनू पंडित नाम के शख्स की कॉन्ट्रैक्ट किलिंग (Contract Killing) की थी. बता दें कि बाबू वसीम ने 17 लाख रुपये के लिए 2016 में इस हत्या (Murder) को अंजाम दिया था. पुलिस इन हथियारों को लेकर उससे पूछताछ कर रही है ताकि उससे जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी मिल सके. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुए दंगों में उसकी भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news