Sputnik V vaccine की किल्लत होगी दूर, भारत में निर्मित टीके की जल्द होगी सप्लाई
Advertisement
trendingNow1951748

Sputnik V vaccine की किल्लत होगी दूर, भारत में निर्मित टीके की जल्द होगी सप्लाई

देश में वैक्सीनेशन लगातार तेज किया जा रहा है. इसी क्रम में अब भारत में निर्मित स्पूतनिक वी वैक्सीन (Sputnik V Vaccine) का प्रोडक्शन भी बढ़ाया जा रहा है. सितंबर-अक्टूबर के दौरान यह वैक्सीन मिलना शुरू हो जायेगी. 

 

फाइल फोटो.

हैदराबाद: भारत में तेजी से कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इस बीच एक और वैक्सीन की डोज मिल सकती है. भारत में रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन (Sputnik V Vaccine) का उत्पादन कर रही डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज लिमिटेड को उम्मीद है कि सितंबर-अक्टूबर के दौरान यह वैक्सीन मिलना शुरू हो जायेगी. 

  1. बढ़ेगा स्पूतनिक वी वैक्सीन का प्रोडक्शन
  2. सिंतबर-अक्टूबर से सप्लाई की उम्मीद
  3. डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज लिमिटेड कर रही उत्पादन

रूस में बढ़ते मामलों की वजह से हुई देरी

दवा निर्माता कंपनी डॉ रेड्डी के प्रमुख बाजारों के चीफ एग्जीक्यूटिव अधिकारी एमवी रमन ने कहा कि रूस में Covid-19 के नए मामलों में तेजी से स्पूतनिक वी की खुराक के भारत आने में देरी हो रही है. अगस्त के अंत तक स्थिति ठीक हो सकती है. उन्होंने कहा, 'स्थानीय निर्माता वर्तमान में तकनीक को अपनाने और प्रोडक्शन को बढ़ाने की प्रक्रिया में हैं. हमें उम्मीद है कि सितंबर-अक्टूबर के दौरान भारत में निर्मित स्पूतनिक वी वैक्सीन  (Sputnik V Vaccine) उपलब्ध होगी.'

यह भी पढ़ें: बसवराज बोम्‍मई बने कर्नाटक के CM, येदियुरप्‍पा के हैं करीबी

इतने लोग ले चुके हैं स्पूतनिक की डोज

डॉ रेड्डी ने दरअसल भारत में स्पूतनिक वी के उत्पादन के लिए रूस के प्रत्यक्ष निवेश कोष (Direct Investment Fund) के साथ मई, 2021 में करार किया था. रूस के प्रत्यक्ष निवेश कोष ने स्पूतनिक वी वैक्सीन के उत्पादन के लिए छह भारतीय दवा निर्माता कंपनियों के साथ समझौता किया है. इस करार के तहत डा रेड्डीज भारत में इस वैक्सीन के पहले 12.5 करोड़ खुराक बेचेगी. रमन ने बताया कि स्पूतनिक वी वैक्सीन को देशभर के 80 शहरों में टीकाकरण के लिए उतारा गया था और अभी तक 2.5 लाख लोगों को इसकी खुराक लगाई जा चुकी हैं.

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news