अरब सागर में नौका डूबने से 1 मछुआरा लापता, छह को सुरक्षित बाहर निकले
Advertisement

अरब सागर में नौका डूबने से 1 मछुआरा लापता, छह को सुरक्षित बाहर निकले

उत्तन थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना कल रात करीब साढ़े नौ बजे की है, जब सात मछुआरे एक छोटी नौका (पारगमन नौका) पर सवार होकर बीच समुद्र में खडी़ बड़ी नौका की ओर जा रहे थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर

ठाणेः महाराष्ट्र के उत्तन तट के पास अरब सागर में तेज लहरों के कारण एक नौका के डूबने से एक मछुआरा लापता हो गया है जबकि छह मछुआरे तैरकर सुरक्षित तट पर पहुंच गए. उत्तन थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना कल रात करीब साढ़े नौ बजे की है, जब सात मछुआरे एक छोटी नौका (पारगमन नौका) पर सवार होकर बीच समुद्र में खडी बड़ी नौका की ओर जा रहे थे.

मुंबई : जुहू चौपाटी पर मस्ती करने गए थे पांच दोस्त, अब नहीं लौटेंगे 4

छह मछुआरे तैरकर तट पर पहुंचे
उन्होंने बताया कि ऊंची लहरें उठने के कारण ठाणे के भायंदर क्षेत्र में उत्तन तट के पास छोटी नौका पलट गई. अधिकारी ने बताया कि चार मछुआरे कल देर रात ही तैरकर सुरक्षित तट पर पहुंच गए थे, वहीं दो आज सुबह उत्तन तट पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि गोताखोर और स्थानीय लोग लापता मछुआरे की तलाश कर रहे हैं. (इनपुटः भाषा)

Trending news