कर्नाटक: नाव में बैठकर देखने गए थे मेला, वापसी के दौरान पलटी नाव, 8 की मौत
Advertisement

कर्नाटक: नाव में बैठकर देखने गए थे मेला, वापसी के दौरान पलटी नाव, 8 की मौत

कारवार में डूबी इस नौका में करीब 26 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से 17 को बचाया गया.  

.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

बेंगलुरु: कर्नाटक में एक नौका के डूब जाने से आठ लोगों की डूबकर मौत हो गयी और अन्य लापता हैं.  कारवार में डूबी इस नौका में करीब 26 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से 17 को बचाया गया.  भारतीय नौसेना ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार अरब सागर में कुरुम्गद द्वीप पर एक वार्षिक मेले का आयोजन हुआ था. 

वहीं नरसिंह स्वामी का मंदिर स्थित है. पुलिस ने पहले बताया था, ‘‘मेले में हिस्सा लेने के लिये करीब 1,000 लोग गये थे.  तट की ओर लौटते समय यह नौका डूब गयी. ’’ नौसेना ने एक ट्वीट में कहा कि इस नाव में 26 लोग सवार थे. इस घटना के बारे में जानकारी मिलने पर नौसेना और भारतीय तट रक्षक ने बचाव अभियान शुरू किया.

नौसेना ने बताया कि नाव पर सवार 26 लोगों में से 17 को इस क्षेत्र में चलनेवाले अन्य सिविल नाव ने बचाया. नौसेना और तट रक्षक ने आठ शव बरामद किए जबकि लापता चल रहे एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है. नौसेना ने बताया कि इसमें तलाश एवं बचाव के लिए एक डोर्नियार विमान को लगाया गया है. 

इनपुट भाषा से भी 

Trending news