मेघालय उपचुनाव: दो विधानसभा सीटों पर 77 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान
Advertisement

मेघालय उपचुनाव: दो विधानसभा सीटों पर 77 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

 मेघालय में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 77 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. 

इस सीट से मुख्यमंत्री कोनार्ड के संगमा मैदान में हैं.(फोटो- ANI)

शिलांग: मेघालय में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 77 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ़ आर. खारकोंगोर ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि दक्षिण तुरा सीट के 30,231 मतदाताओं में से 72.89 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस सीट से मुख्यमंत्री कोनार्ड के संगमा मैदान में हैं. सीईओ ने बताया कि रानीकोर सीट पर 29,685 मतदाताओं में से 82.1 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया.

उपचुनाव का परिणाम 27 अगस्त को घोषित किया जाएगा. संगमा इस समय तुरा संसदीय क्षेत्र से संसद के एक सदस्य हैं. वह विधानसभा का सदस्य बनने के लिए सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के टिकट से वेस्ट गारो हिल्स जिले में दक्षिण तुरा सीट से मैदान में हैं. मेघालय विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और पांच बार के विधायक मार्टिन एम. डांगो के सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) शामिल होने और इस्तीफा देने के कारण रानीकोर सीट रिक्त हो गयी थी. वहीं साऊथ तुरा सीट विधायक अगाथा के. संगमा के इस्तीफे के कारण रिक्त हो गयी थी.

fallback

अगाथा ने मख्यमंत्री कोनराड संगमा के लिए यह सीट छोड़ी है. बता दें कि इसी साल मार्च में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कोनराड संगमा ने मेघालय के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली थी. मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कोनराड को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी. गंगा प्रसाद ने कोनराड को प्रदेश में सरकार बनाने का आमंत्रण दिया था.

राज्‍य में पांच दलों और एक निर्दलीय के समर्थन से एनडीए सरकार बनी है. कोनराड के साथ जेम्स पीके संगमा, ए एल हेक समेत 11 मंत्रियों ने भी शपथ ली. बता दें कि प्रदेश में एनपीपी की अगुवाई में बनी सरकार को बीजेपी के विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है.

कोनराड संगमा ने मंगलवार को कहा था, 'मेरे पास संख्याबल होने के कारण राज्यपाल ने राज्य में सरकार बनाने के लिए मुझे आमंत्रित किया है.' इसकी पुष्टि करते हुए राज भवन के एक अधिकारी ने कहा, 'राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए कोनराड संगमा को आमंत्रित किया है, क्योंकि उनके पास 34 विधायकों का समर्थन है.'

इनपुट भाषा से भी 

Trending news