रविवार देर रात एक बार फिर छात्र संघ ने विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर और प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
Trending Photos
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के जेएनयू कैंपस में बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कैंपस में छात्रों ने अनिवार्य उपस्थिति (अटेंडेंस) का विरोध अभी थमा ही था कि रविवार देर रात एक बार फिर छात्र संघ ने विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर और प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. रविवार देर रात कैंपस में छात्रों ने ढोल और नगाड़ों के साथ रैली निकाली और वाइस चांसलर के खिलाफ मोर्चा खोला. हालांकि यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मोर्चा परीक्षाओं के लिए खोला गया या फिर किन्हीं अन्य कारणों से.
जेएनयू प्रोफेसर पर छात्रा के साथ मारपीट का आरोप
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर पर अनिवार्य उपस्थिति के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक रूप से विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया था. इस मामले की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया था कि दोनों पक्षों ने वसंत कुंज मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया.
यह भी पढ़ें :संस्कार और भजन-कीर्तन से दूर हो सकता है Depression, JNU अध्ययन का दावा
#Delhi: Members of Jawaharlal Nehru University's Student Union protested in the campus against the University's VC and administration, last night. pic.twitter.com/9E0c56X2eL
— ANI (@ANI) February 12, 2018
यह भी पढ़ें : नजीब अहमद के बाद JNU का एक और छात्र हुआ लापता
छात्रों के एक समूह ने कक्षा में 75 फीसदी अनिवार्य उपस्थिति वाले जेएनयू प्रशासन के सर्कुलर का विरोध करते हुए कई स्कूलों के प्रवेश द्वार को बंद कर दिया था. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सेंटर ऑफ स्टडीज इन साइंस पॉलिसी के एक प्रोफेसर ने एक छात्रा के साथ ‘हिंसक’ तरीके से मारपीट की, जब वह प्रोफेसर से बात करने की कोशिश कर रही थी.