Trending Photos
Husband Burns His Wife Alive: गुजरात के तापी जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल यहां पर एक कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी (Wife) को जिंदा जला दिया और खुद भी आग लगा कर आत्महत्या (Suicide) कर ली. ये जानकारी स्थानीय पुलिस ने बुधवार को दी. ये घटना मंगलवार की है, जहां कुछ ही पलों में पति और पत्नी की मौत (Death) हो गई.
पुलिस की शिकायत में कहा गया है कि पति अमित पटेल (Amit Patel) को अपनी पत्नी मयूरिका (Mayurika) पर शक था कि विवाह के बाद भी उसका किसी के साथ संबंध था. पुलिस ने इस केस में आगे की जांच के लिए मृतक दंपति के फोन कॉल डेटा रिकॉर्ड मांगे हैं.
ये भी पढें: उड़ते प्लेन में पायलट की हुई हालत खराब, यात्री ने कराई सेफ लैंडिंग!
ऑफिसर हरदीप सिंह घड़िया (Hardeep Singh Ghadiya) द्वारा दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि मंगलवार दोपहर लगभग 3:30 बजे अमित पटेल एक बोतल के साथ कार्यालय में आया था. अपने पति को पास आते देख पत्नी ने वहां से भागने की कोशिश की. लेकिन अमित ने उसे पकड़ लिया और वहीं पर उसे जला (Burn Alive) दिया. इस सबके बीच में एक अन्य व्यक्ति, किंजल चौधरी (Kinjal Choudhary) ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की लेकिन उसे अमित ने धक्का दे दिया.
बाद में अमित ने खुद पर भी ज्वलनशील पदार्थ डाला और आत्मदाह कर लिया. घटना से हैरान कार्यालय के कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टर (Doctor) ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घड़िया ने आईएएनएस को बताया कि पूरी घटना कुछ ही मिनटों में हो गई. उन्होंने कहा कि उन्हें दंपति के बीच किसी भी विवाद (Dispute) के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इससे पहले अमित कभी भी इस दफ्तर (Office) में नहीं आया था.
ये भी पढें: 'सोने की लंका' के लोगों की ऐसी आपबीती, तस्वीरें देख हो जाएंगे भावुक
पुलिस अधिकारी नितिन कुमार पांचाल (Nitin Kumar Panchal) ने कहा कि फिलहाल तो इस केस में जांच शुरु हुई है इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसे एफएसएल (FSL) को सौंप दिया गया है. एफएसएल टीम ने अन्य सबूत एकत्र किए हैं जो केस के लिए जरूरी हैं और आगे केस को सुलझाने में मदद करेंगे.
(इनपुट - आईएएनएस)
LIVE TV