प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलवादियों के हमले में सीआरपीएफ के जवानों की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह हालात का जायजा लेने के लिए सुकमा जा रहे हैं।
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलवादियों के हमले में सीआरपीएफ के जवानों की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह हालात का जायजा लेने के लिए सुकमा जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सुकमा में नक्सली हमला, CRPF के 12 जवान शहीद
मोदी ने ट्वीट किया, ‘सुकमा में सीआरपीएफ जवानों की मौत पर दुखी हूं. शहीदों को श्रद्धांजलि और उनके परिजन के प्रति संवेदना। प्रार्थना है कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों.’उन्होंने कहा, ‘हमंत्री राजनाथ सिंह जी से सुकमा के हालात पर बात की है. वह हालात का जायजा लेने सुकमा जा रहे हैं. ’ नक्सलवादियों ने आज माओवाद से प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के सड़क खोलने वाले काफिले पर हमला किया, जिसमें 12 सीआरपीएफ कर्मी मारे गए.
Saddened by the killing of CRPF personnel in Sukma. Tributes to the martyrs & condolences to their families. May the injured recover quickly
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2017
भेज्जी थाने के घने जंगलों में सुबह सवा नौ बजे हुए इस हमले में पांच जवान घायल भी हुए हैं. सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के जवानों का गश्ती दल कोटाचेरू गांव के निकट सड़क खोलने के अपने काम पर निकला था. अधिकारियों ने बताया कि गश्ती दल में 112 सुरक्षाकर्मी थे. नक्सलियों ने मृत कर्मियों से दस हथियार और दो रेडियो सेट लूट लिए.
नक्सलियों ने की सरपंच की हत्या
इसके पहले 10 मार्च को नक्सलियों ने सुकमा में मुखबिर होने के संदेह में एक सरपंच की हत्या कर दी थी. नक्सल प्रभावित सुकमा इलाके में आए दिन नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ होती रहती है.
2014 में सीआरपीएफ के 14 जवानों की गई जान
नक्सलियों ने दिसंबर 2014 में भी सीआरपीएफ के जवानों पर भीषण हमला किया था. सुकमा जिले के चिंतागुफा इलाके में एंटी-नक्सल ऑपरेशन चला रहे सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। नक्सलियों ने यह हमला उस वक्त किया था जब सीआरपीएफ के जवान अपने साथी जवानों के शव ढूंढ रहे थे। घात लगाकर किए गए इस हमले में 14 जवान शहीद और 12 घायल हुए थे।