यह याचिका सुप्रीम कोर्ट के वकील आरके कपूर ने दाखिल की है. इसमें चीफ जस्टिस से बढ़ते प्रदूषण पर दिशा-निर्देश जारी करने की गुहार लगाई गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग करने वाली नई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इस याचिका में पराली जलाने, सड़क पर धूल तथा सम-विषम(ऑड-ईवेन) योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के संबंध में केंद्र तथा राज्यों को निर्देश देने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की गई है. यह याचिका सुप्रीम कोर्ट के वकील आरके कपूर ने दाखिल की है. इसमें चीफ जस्टिस से बढ़ते प्रदूषण पर दिशा-निर्देश जारी करने की गुहार लगाई गई है. इस मामले की सोमवार को ही सुनवाई होगी.
प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए. एम. खानलिवकर और न्यायमूर्ति डी. वाई. चन्द्रचूड़ की पीठ ने वकील आरके कपूर की ओर से दी गई अर्जी को स्वीकार करते हुए यह फैसला किया. कपूर ने अपने आवेदन में कहा है कि सड़कों पर उड़ रही धूल, दिल्ली के पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब में पराली जलाये जाने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में प्रदूषण खतरे की हद तक बढ़ गया है.
Air pollution matter: Supreme Court lawyer RK Kapoor mentions the matter before CJI bench seeking its direction to control pollution
— ANI (@ANI) November 13, 2017
पीठ ने कहा, ''हम प्रदूषण को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं.'' उसने कहा कि वह पहले से सूचीबद्ध मुकदमों के बाद इस मामले पर आज ही सुनवाई करेगी.
ताजा याचिका में न्यायालय से अनुरोध किया गया है कि वह केंद्र और संबंधित राज्यों और सड़कों की धूल तथा पराली जलाने पर नियंत्रण करने का निर्देश दे. अर्जी में कारों के लिए 'सम-विषम' योजना को भी प्रभावी तरीके से लागू करने की मांग की गई है.