बहन हसीना पारकर के घर में बिरयानी खा रहा था इकबाल कास्‍कर, पुलिस ने दबोचा
Advertisement
trendingNow1342260

बहन हसीना पारकर के घर में बिरयानी खा रहा था इकबाल कास्‍कर, पुलिस ने दबोचा

मोस्‍ट वांटेड दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्‍कर के सोमवर शाम गिरफ्तार होने के अगले दिन मंगलवार को पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के संबंध में मीडिया के सामने विस्‍तार से जानकारी दी.

इकबाल कास्‍कर को मुंबई से सोमवार रात गिरफ्तार किया गया. (ANI)

मुंबई : मोस्‍ट वांटेड दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्‍कर के सोमवर शाम गिरफ्तार होने के अगले दिन मंगलवार को पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के संबंध में मीडिया के सामने विस्‍तार से जानकारी दी. ठाणे के पुलिस कमिश्‍नर ने एक प्रेंस कांफ्रेंस कर मीडिया को बताया कि दाऊद के भाई इकबाल कास्‍कर को महाराष्ट्र पुलिस ने सोमवार शाम उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया. उन्‍होंने बताया कि ठाणे पुलिस कास्‍कर को अपराध शाखा ने जबरन वसूली के मामले में पकड़ा है. उन्‍होंने बताया कि कास्‍कर जबरन वसूली का गैंग चलाता था. ठाणे के पुलिस कमिश्‍नर ने बताया कि गिरफ्तारी के वक्‍त कास्‍कर अपनी बहन हसीना पारकर के घर पर मौजूद था. जिस समय पुलिस ने हसीना पारकर के घर पर दबिश दी उस समय इकबाल कास्‍कर टीवी देख रहा था और बिरयानी खा रहा था. उन्‍होंने बताया कि कास्‍कर 2013 से एक बिल्‍डर से वसूली कर रहा था. उस पर जबरन वसूली के लिए धमकाने का भी आरोप है. इस मामले में कुछ और भी लोगों से पुलिस की पूछताछ जारी है.

fallback
ठाणे पुलिस कमिश्नर ने इकबाल कास्कर की गिरफ्तारी की जानकारी दी.

प्रेस कांफ्रेंस की वीडियो

यह भी देखें : दाऊद इब्राहिम का भाई गिरफ्तार, देखें पूरी रिपोर्ट

उन्‍होंने बताया कि कास्‍कर उगाही में बिल्‍डर्स से कैश के अलावा फ्लैट भी लेता था. एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि बिल्‍डर्स व अन्‍य लोगों से ली जाने वाली फिरौती में दाऊद का हाथ है या नहीं, इसकी भी जांच चल रही है. उन्‍होंने बताया कि इसकी भी जांच चल रही है कि इकबाल ड्रग्‍स डीलिंग में शामिल था या नहीं.

पुलिस को यह भी पता चला है कि कुछ बिल्‍डर इकबाल की मदद कर रहे थे. वसूली के लिए इकबाल कास्‍कर बड़े भाई दाऊद के नाम का भी प्रयोग करता था. इकबाल उगाही के लिए बिल्‍डर्स को घर बुलाता था या फिर फोन करके उनसे फिरौती मांगता था.

यह भी पढ़ें : दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कास्कर गिरफ्तार, पुलिस से उसे घर से दबोचा

पुलिस अधिकारियों ने उससे देर रात तक पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि इकबाल को संयुक्त अरब अमीरात से वर्ष 2003 में प्रत्यर्पित करके लाया गया था और वह शहर में अपने भाई का रियल एस्टेट कारोबार देखता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news