इस सवाल पर राहुल गांधी ने सिंगापुर से किया था PM मोदी पर हमला, पूछने वाले शख्स ने दी कांग्रेस को 'धमकी'
Advertisement
trendingNow1379400

इस सवाल पर राहुल गांधी ने सिंगापुर से किया था PM मोदी पर हमला, पूछने वाले शख्स ने दी कांग्रेस को 'धमकी'

राहुल गांधी की ओर से सिंगापुर के एक विश्वविद्यालय में संबोधन के दौरान पीके बसु नाम के शख्स की ओर से पूछे गए सवाल पर उठा विवाद बढ़ता दिख रहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल पूछने वाले शख्स का आरोप, वीडियो से हुई है छेड़छाड़.

नई दिल्ली: राहुल गांधी की ओर से सिंगापुर के एक विश्वविद्यालय में संबोधन के दौरान पीके बसु नाम के शख्स की ओर से पूछे गए सवाल पर उठा विवाद बढ़ता दिख रहा है. पीके बसु ने जी न्यूज से बातचीत में कहा कि वह कांग्रेस के खिलाफ कोर्ट में केस करेंगे. आरोप है कि कांग्रेस ने उनके सवाल के बाद राहुल गांधी की ओर से दिये गये जवाब से छेड़छाड की है. पीके बासू ने ट्वीट को लेकर कांग्रेस को कोर्ट में घसीटने और लीगल एक्शन लेने की धमकी भी दी है.

  1. सिंगापुर में पीके बसु ने राहुल गांधी से पूछा था सवाल
  2. कांग्रेस ने इस सवाल पर राहुल गांधी के दिए जवाब का वीडियो जारी किया
  3. पीके बसु का आरोप, कांग्रेस ने वीडियो के साथ की है छेड़छाड़

पीके बसु का कहना है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. दो तरह के वीडियो रिलीज हुए. एक जिसे कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है और दूसरा जिसे पीके बसु को टैग करते हुए वीडियो से हुई छेड़छाड़ को दिखाने के लिए रिलीज किया गया है. हालांकि कुछ मीडिया समूह ने इस पूरी बातचीत का लंबा वीडियो भी शेयर किया है, जो उस पूरी बातचीत की असलियत को साफ कर देता है.

ये भी पढ़ें: विपक्ष को एकजुट करने के लिए सोनिया करेंगी डिनर पार्टी, तेजस्वी यादव भी होंगे शामिल

जानें क्या था वह सवाल जिसपर उठा है विवाद
वीडियो में लेखक (एशिया रिबॉर्न) पीके बसु कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल पूछते दिख रहे हैं, ऐसा क्यों है कि देश में जबतक नेहरु-गांधी परिवार का राज रहा, तब तक देश का विकास नहीं हुआ? एक वक्त था जब भारत का पर कैपिटा इनकम (प्रति व्यक्ति आय) अफ्रीकी देशों से भी कम था. तो राहुल गांधी का इस पर क्या कहना है कि उनके परिवार के राज के दौरान भारत विकास से अछूता रहा?

पीके बसु सवाल पूछ ही रहे होते हैं कि राहुल गांधी उन्हें टोकते हुए कहते हैं, उनकी हाइपोथिसिस क्या है? क्योंकि आप अपनी बात में एक परिवार को हद से ज्यादा शक्तिशाली बता रहे हैं. इस पर बसु का जवाब था कि उनकी हाइपोथिसिस उनकी किताब में है. इसके बाद बसु ने अपने सवाल को थोड़ा और विस्तार में पूछा.

ये भी पढ़ें: सिंगापुर में राहुल गांधी का नन्हें प्रशंसक ने इस अंदाज में किया स्वागत

इसके जवाब में राहुल गांधी कहते हैं कि 'क्या आप सहमत हैं कि भारत आज सफल है?' बसु ने जवाब दिया कि हां, जब से कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का पद छोड़ा है, तबसे भारत सफल है, इस पर राहुल ने कहा कि 'तो मतलब आपका कहना है कि 2004 से आज तक भारतीय राजनीति में मेरा कोई रोल नहीं रहा? या तो मेरा रोल रहा है या नहीं रहा है. आप मुझे दोनों विकल्प नहीं दे सकते.' इस पर बसु ने कहा कि राहुल को उनके सवाल का जवाब देना चाहिए. राहुल ने कहा कि उन्होंने इसका जवाब दे दिया है.

इसके बाद अगला सवाल अनीश मिश्रा पूछते हैं कि वह पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के प्रशंसक हैं, वह मानते हैं कि भारत जो भी है, वह कांग्रेस की वजह से है. इस पर राहुल गांधी कहते हैं अनीश और बसु दोनों ही अतिवाद के शिकार हैं. क्योंकि एक को लगता है कि हर परेशानी राहुल गांधी की वजह से है तो दूसरे को राहुल गांधी में समाधान दिखाई देता है.

इसी क्रम में राहुल गांधी कहते हैं ' मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जिसे खुद का विरोध करने वाले व्यक्ति से भी प्यार करना सिखाया गया है. मुझे ऐसे व्यक्ति से कोई शिकायत नहीं है, जो कहे कि मैंने आज तक कुछ नहीं किया है. मैं उसके इस विचार का सम्मान करता हूं. मैं उसके इस विचार का विरोध करूंगा, उससे बात करवाने की कोशिश करूंगा, शायद मैं आपका विचार बदल पाऊं. या शायद नहीं. मैं आपके साथ बैठकर आपसे बात करना चाहूंगा. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के साथ ऐसा नहीं है. वह ऐसा कभी नहीं करेंगे. और आप खुद उनसे ये बात कभी नहीं कह पाएंगे. इसलिए मैं आपको इस मीटिंग के बाद गले लगाना चाहूंगा और आपसे कहना चाहूंगा कि मैं आपके विचार का सम्मान करता हूं.'

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news