गायों, बछड़ों को विशिष्ट पहचान संख्या क्रम जारी करने का विचार नहीं : सरकार
Advertisement
trendingNow1360778

गायों, बछड़ों को विशिष्ट पहचान संख्या क्रम जारी करने का विचार नहीं : सरकार

सरकार ने बुधवार को इस बात से इनकार किया कि उसका गायों और बछड़ों को तस्करी से बचाने के लिए विशिष्ट पहचान संख्या क्रम जारी करने का कोई विचार है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

(प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली: सरकार ने बुधवार को इस बात से इनकार किया कि उसका गायों और बछड़ों को तस्करी से बचाने के लिए विशिष्ट पहचान संख्या क्रम जारी करने का कोई विचार है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

उन्होंने हालांकि यह बताया कि सरकार 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या क्रम का प्रयोग करते हुए दुग्ध क्षेत्र में गोपशु और भैंसों की पहचान शुरू कर रही है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि पशुओं के वैज्ञानिक प्रजनन, रोगों के फैलने पर नियंत्रण और दुग्ध तथा दुग्ध उत्पादों के व्यापार में वृद्धि हो सके.

सिंह ने बताया कि ऐसा राष्ट्रीय बोवाइन उत्पादकता मिशन योजना के ‘‘पशु संजीवनी’’ घटक के तहत कार्यान्वित किया जा रहा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news