सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद 10 लॉन्चिंग पैडों पर बड़ी संख्‍या में दिखे आतंकी, 450 आतंकी घुसपैठ की फिराक में
Advertisement
trendingNow1407450

सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद 10 लॉन्चिंग पैडों पर बड़ी संख्‍या में दिखे आतंकी, 450 आतंकी घुसपैठ की फिराक में

जानकारी के अनुसार, आतंकियों के 10 लॉन्चिंग पैड पर 450 आतंकियों की हलचल देखी गई है. यानि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एक बार फिर आतंकी बड़ी संख्या में लॉन्चिंग पैड पर देखे गए हैं. 

भारतीय सेना के जवानों का फाइल फोटो...

नई दिल्‍ली (मनीष शुक्ला) : भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्‍ट्राइक में पाक अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) में कई लॉन्चिंग पैडों को ध्‍वस्‍त कर आतंकियों का खात्‍मा करने के बाद फ‍िर कई लॉन्चिंग पैडों के जरिये बड़ी संख्‍या में आतंकी भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं. खुफिया एजेंसियों की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लाइन ऑफ कंट्रोल यानि एलओसी के करीब 10 लॉन्चिंग पैड पर 450 से ज़्यादा आतंकी कश्मीर में घुसपैठ करने की ताक में है. एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर में शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा से पहले आतंकी यहां सुरक्षा बलों पर बड़े आतंकी हमला करने की साजिश में लगे हैं.

जानकारी के अनुसार, आतंकियों के 10 लॉन्चिंग पैड पर 450 आतंकियों की हलचल देखी गई है. यानि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एक बार फिर आतंकी बड़ी संख्या में लॉन्चिंग पैड पर देखे गए हैं. 

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज से जम्मू एवं कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. यहां वह राज्यपाल एनएन वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्य एवं केंद्र विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. इस दौरान यह भी विचार किया जाएगा कि क्या मौजूदा समय में संघर्षविराम की स्थिति को ईद के बाद भी विस्तृत किया जाए या नहीं. राजनाथ सिंह अपने इस प्रवास के दौरान अमरनाथ यात्रा के लिए स्रुक्षा की समीक्षा भी करेंगे. यह यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है.

गृह मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक, "पाकिस्तानी सेना आतंकियों को कश्मीर में घुसपैठ कराने में मदद कर रही है और पाक सेना के एसएसजी की मूवमेंट कई इलाकों में देखी गई है." ज़ी न्यूज के पास मौजूद खुफ़िया जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग लॉन्चिंग पैड पर आतंकियों के कई गुट सक्रिय हैं.

आईये आपको बताते हैं कि कहां और कितने आतंकी लॉन्चिंग पैड पर देखे गए हैं...

लॉन्चिंग पैड 1- गुरेज सेक्टर- 20 आतंकियों का गुट
लॉन्चिंग पैड 2- माछिल सेक्टर- 50 आतंकियों का गुट
लॉन्चिंग पैड 3- केरन सेक्टर- 55 आतंकियों का गुट, एसएसजी बैट एक्शन की कोशिश में 
लॉन्चिंग पैड 4- तंगधार सेक्टर- लश्कर और जैश के 65 आतंकी
लॉन्चिंग पैड 5- नौगाम सेक्टर में 7 आतंकी
लॉन्चिंग पैड 6- उरी सेक्टर में 50 आतंकी
लॉन्चिंग पैड 7- पुंछ सेक्टर में 35 आतंकी 
लॉन्चिंग पैड 8- भीम्बर गली में 120 आतंकी, बैट एक्शन की आशंका
लॉन्चिंग पैड 9- नौसेरा सेक्टर में 30 आतंकी
लॉन्चिंग पैड 10- रामपुर सेक्टर में 3 आतंकी

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, शोपियां में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर ने सुरक्षा बलों पर हमले करने की प्लानिंग बनाई हुई है. खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी के मुताबिक, पीओके में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद इतनी बड़ी संख्या में आतंकियों को फिर से देखा जाना यह बताता है कि एक बार फिर से लॉन्चिंग पैड पर आतंकी एक्टिव हो गए हैं. 

ऐसे वक्त में जब गृह मंत्रालय रमजान के दौरान सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन पर समीक्षा कर रहा है, वहीं लॉन्चिंग पैड पर मौजूद आतंकियों की बड़ी संख्या ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. पाकिस्तान कश्मीर में शांति नहीं चाहता और ऐसे में शांति प्रयास की हर कोशिश को नाकाम करने के लिए पाकिस्तान तैयारी में लगा हुआ है. सुरक्षा एजेंसियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा की है.

Trending news