केरल की मदद के लिए आगे आया ओडिशा, आर्थिक साहयता के साथ भेजे बचावकर्मी
Advertisement
trendingNow1435088

केरल की मदद के लिए आगे आया ओडिशा, आर्थिक साहयता के साथ भेजे बचावकर्मी

इन मजूदरों को ओदिपल्ली में अलुवा मुन्नार रोड स्थित आश्रय स्थल ले जाया गया है, लेकिन वहां उन्हें भोजन-पानी भी नहीं मिल पा रहा है. ये सभी मजदूर ओडिशा से है.

केरल की मदद के लिए आगे आया ओडिशा, आर्थिक साहयता के साथ भेजे बचावकर्मी

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने केरल में बाढ़ ग्रस्त ओदपल्ली में फंसे 130 मजदूरों की मदद की गुहार लगाई है. ओडिशा सरकार ने यह अनुरोध अनिल सेठी (वहां फंसे लोगों में से एक) की मदद की गुहार लगाने और करीब 130 मजदूरों के वहां फंसे होने की जानकारी देने के बाद किया है. बता दें कि ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने केरला की मदद के लिए 5 करोड़ रुपय की वित्तीय सहायता की भी घोषणा की है.

इन मजूदरों को ओदिपल्ली में अलुवा मुन्नार रोड स्थित आश्रय स्थल ले जाया गया है, लेकिन वहां उन्हें भोजन-पानी भी नहीं मिल पा रहा है. ये सभी मजदूर ओडिशा से है. ओडिशा सीएम नवीन पटनायक ने केरल में मदद के लिए बोट के साथ-साथ 245 अग्निशमन कर्मियों को भी केरल भेजने का ऐलान किया है.

राज्य के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) बी पी सेठी ने केरल के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी एच कुरियन को एक पत्र लिख कहा, ‘‘मैं, आप से ओडिशा के बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन, पानी और अन्य आवश्यक वस्तुएं मुहैया कराने के लिए उचित व्यवस्था करने का अनुरोध करता हूं.’’

ओडिशा सरकार ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए यहां विशेष राहत आयुक्त कार्यालय में हेल्पलाइन भी शुरू की है. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार ओडिशा का कोई भी प्रभावित व्यक्ति 1070 (टॉल फ्री) और 0674-2534177 नंबर पर फोन कर सकता है. ओडिशा सरकार पहले ही बाढ़ प्रभावित केरल की मदद के लिए पांच करोड़ रुपए की वित्तिय सहायता की घोषणा कर चुकी है. 

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी अपने समकक्ष पिनराई विजयन से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली और सहायता की पेशकश की.

(इनपुट भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news