इन मजूदरों को ओदिपल्ली में अलुवा मुन्नार रोड स्थित आश्रय स्थल ले जाया गया है, लेकिन वहां उन्हें भोजन-पानी भी नहीं मिल पा रहा है. ये सभी मजदूर ओडिशा से है.
Trending Photos
भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने केरल में बाढ़ ग्रस्त ओदपल्ली में फंसे 130 मजदूरों की मदद की गुहार लगाई है. ओडिशा सरकार ने यह अनुरोध अनिल सेठी (वहां फंसे लोगों में से एक) की मदद की गुहार लगाने और करीब 130 मजदूरों के वहां फंसे होने की जानकारी देने के बाद किया है. बता दें कि ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने केरला की मदद के लिए 5 करोड़ रुपय की वित्तीय सहायता की भी घोषणा की है.
इन मजूदरों को ओदिपल्ली में अलुवा मुन्नार रोड स्थित आश्रय स्थल ले जाया गया है, लेकिन वहां उन्हें भोजन-पानी भी नहीं मिल पा रहा है. ये सभी मजदूर ओडिशा से है. ओडिशा सीएम नवीन पटनायक ने केरल में मदद के लिए बोट के साथ-साथ 245 अग्निशमन कर्मियों को भी केरल भेजने का ऐलान किया है.
Odisha CM Naveen Patnaik announced an aid of Rs 5 crores for flood-hit Kerala from Chief Minister Relief Fund. He has also announced that 245 fire personnel with boats will be sent to Kerala for rescue operations. (File pic) #KeralaFloods pic.twitter.com/J3KzWl41kB
— ANI (@ANI) August 18, 2018
राज्य के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) बी पी सेठी ने केरल के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी एच कुरियन को एक पत्र लिख कहा, ‘‘मैं, आप से ओडिशा के बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन, पानी और अन्य आवश्यक वस्तुएं मुहैया कराने के लिए उचित व्यवस्था करने का अनुरोध करता हूं.’’
ओडिशा सरकार ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए यहां विशेष राहत आयुक्त कार्यालय में हेल्पलाइन भी शुरू की है. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार ओडिशा का कोई भी प्रभावित व्यक्ति 1070 (टॉल फ्री) और 0674-2534177 नंबर पर फोन कर सकता है. ओडिशा सरकार पहले ही बाढ़ प्रभावित केरल की मदद के लिए पांच करोड़ रुपए की वित्तिय सहायता की घोषणा कर चुकी है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी अपने समकक्ष पिनराई विजयन से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली और सहायता की पेशकश की.
(इनपुट भाषा)