प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की ‘टॉप’ (शीर्ष) प्राथमिकता के मतलब को फिर से परिभाषित किया.
Trending Photos
बेंगलुरूः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उनकी एनडीए सरकार की ‘टॉप’ (शीर्ष) प्राथमिकता के मतलब को फिर से परिभाषित किया. मोदी ने कर्नाटक भाजपा की परिवर्तन यात्रा संपन्न होने के मौके पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि‘टॉप’ (शीर्ष) का मतलब होता है टमैटो (टमाटर), अनियन (प्याज) और पटैटो (आलू). मोदी ने कहा, ‘‘सब्जियां और फल उगाने वाले हमारी शीर्ष प्राथमिकता में शामिल हैं. जब मैं ‘टॉप’ कहता हूं तो मेरा मतलब होता है कि आप देश के किसी भी भाग में जाएं, आपको तीन सब्जियां दिखाई देती हैं ‘टमैटो, अनियन और पटैटो’ (टमाटर, प्याज और आलू).’’ उन्होंने स्पष्ट किया, ‘‘इसलिए मैं कहता हूं ‘टॉप’ प्राथमिकता. टमैटो के लिए टी, आनियन के लिए ओ और पटैटो के लिए पी. यह मिलकर ‘टॉप’ प्राथमिकता बनाते हैं.’’ उन्होंने कहा कि इन सब्जियों को ध्यान में रखते हुए इस साल बजट में ‘आपरेशन ग्रीन्स’ की घोषणा की गई है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह अमूल ने किसानों की आय बढाई, ‘आपरेशन ग्रीन्स’ सब्जियां उगाने वालों के लिए लाभप्रद साबित होगा. उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि अगर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री बने तो वह कर्नाटक में सिंचाई प्रणाली में सुधार के लिए एक लाख करोड़ रुपये आवंटित करेंगे.
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू: मोदी
सिद्धरमैया सरकार पर बड़ा निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार का नया कीर्तिमान रचने का आरोप लगाया और कहा कि इसके सत्ता से बाहर होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार ‘एक्जिट गेट’ (निकास द्वार) पर खड़ी है.’’ मोदी ने सिद्धरमैया सरकार पर कटाक्ष करते हुए इसे ‘‘दस प्रतिशत कमीशन वाली सरकार’’ करार दिया. कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरते हुए कहा कि कानून के शासन की जगह, अपराधी शासन चला रहे हैं. पैलेस ग्राउंड में रैली प्रदेश भाजपा के 85 दिवसीय ‘‘परिवर्तन यात्रा’’ के संपन्न होने के मौके पर आयोजित की गई. इस रैली के द्वारा भाजपा ने इस वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी बिगुल फूंक दिया. भाजपा ने राज्य में 150 से अधिक सीटों की लक्ष्य तय किया है.
'राज्य में भगवा लहर है'
मोदी ने कहा कि राज्य में ‘‘भगवा लहर’’ है और कर्नाटक की जनता ने राज्य को कांग्रेस मुक्त बनाने और कांग्रेस संस्कृति से मुक्ति का फैसला कर लिया है. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार दस प्रतिशत सरकार है जहां दस प्रतिशत कमीशन दिये बिना कोई काम नहीं होता. अगर यह किसी सरकार की पहचान है तो यह शर्म की बात है.’’ राज्य पर भ्रष्टाचार के मामले में नया कीर्तिमान बनाने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस मुक्त सरकार का मतलब वंशवादी शासन, भाई भतीजावाद, भ्रष्टाचार और लूट से आजादी है.’’ उन्होंने राज्य के दो मंत्रियों के आवासों पर आयकर के छापों और एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के छापे में बेनामी संपत्ति के खुलासे का जिक्र किया और कहा, ‘‘राज्य में स्टील माफिया, बालू माफिया और तबादला माफिया हैं.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों ने स्टील पुल बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये की गड़बड़ी की साजिश रची.
मोदी ने कहा, ‘‘जनआक्रोश और भाजपा के प्रदर्शन के कारण परियोजना निरस्त कर दी गई.’’ वह एक बड़े ट्रैफिक जंक्शन पर शहर में एक स्टील पुल परियोजना का जिक्र कर रहे थे जिसे जनआक्रोश के बाद निरस्त कर दिया गया. भाजपा और संघ परिवार के कार्यकर्ताओं की हत्याओं के संदर्भ में उन्होंने कहा कि भाजपा और इससे जुड़े संगठनों के कई कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा, ‘‘यह सामाजिक ताने बाने पर हमला है. मैं कर्नाटक की जनता से राज्य के सामाजिक ताने बाने पर हमला करने वाली सरकार के खिलाफ वोट देने की अपील करता हूं.’