दिल्ली : पार्क में महिला का यौन उत्पीड़न, शिकायत दर्ज कराने पहुंची थाने तो पुलिसवाले हंसने लगे
Advertisement

दिल्ली : पार्क में महिला का यौन उत्पीड़न, शिकायत दर्ज कराने पहुंची थाने तो पुलिसवाले हंसने लगे

महिला ने लिखा, 'यौन उत्पीड़न की शिकार के साथ दिल्ली पुलिस की उदासीनता, यौन शोषण के पीड़ित के मेडिकल के लिए जाते समय रास्ते मे गाड़ी के अंदर पुलिसवालों की हंसी मजाक ने उसे बहुत दुखी किया है.'

सांकेतिक चित्र

नई दिल्ली : सोशल साइट फेसबुक पर यौन उत्पीड़न की शिकार एक पीड़िता ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सोशल साइट पर दिल्ली पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पीड़िता ने लिखा, यौन उत्पीड़न की पीड़िता जब पुलिस थाने में अपनी शिकायत लेकर पहुंचती है तो पुलिस अधिकारी उसकी बात सुनने की बजाय अपने काम में लगे रहते हैं. 

महिला ने लिखा, 'यौन उत्पीड़न की शिकार के साथ दिल्ली पुलिस की उदासीनता, यौन शोषण के पीड़ित के मेडिकल के लिए जाते समय रास्ते मे गाड़ी के अंदर पुलिसवालों की हंसी मजाक ने उसे बहुत दुखी किया है.'

21 सितंबर का है मामला
फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, यह घटना इसी महीने की 21 तारीख की है. देर शाम दक्षिणी दिल्ली के कैलाश हिल्स के पार्क में कुछ अज्ञात लोगों ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया, हालांकि वह मौका पाकर वहां से भागने में कामयाब रही. पार्क से निकलने के बाद महिला अमर कॉलोनी स्थित पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंची. 

एसएचओ से शिकायत के बाद दर्ज हुआ मामला
पीड़िता के मुताबिक, जब वह मामले की शिकायत करने के लिए इलाके के थाने पहुंची तो कार्रवाई करने की बजाय पुलिसकर्मी उसपर ही हंसने लगे. महिला का आरोप है कि यह घटना शाम 7.30 बजे की है, लेकिन पुलिस ने थाने में घंटों उसे बैठाए रखा और देर रात एसएचओ से बात करने के बाद उसकी शिकायत दर्ज की गई. 

एसएचओ द्वारा दवाब बनाए जाने के बाद पुलिस ने उसी पार्क से आरोपियों को गिरफ्तार पर मामले की कार्रवाई शुरू की और पीड़िता को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में चेकअप करने के लिए भेजा. 

Trending news