Gujarat Verdict: जीत की ओर BJP तो ट्विटर पर यूं आई Jokes की बाढ़
Advertisement
trendingNow1358606

Gujarat Verdict: जीत की ओर BJP तो ट्विटर पर यूं आई Jokes की बाढ़

 कुछ लोगों ने जहां राहुल गांधी के अंदाज पर चुटकी ली है तो किसी ने कांग्रेस का मजाक उड़ाया है. इतना ही नहीं, कई लोगों ने ईवीएम हैकिंग के मुद्दे पर भी चुटकियां ली हैं.

गुजरात के चुनावों में बीजेपी के पास विजयी बढ़त है.

नई दिल्‍ली: गुजरात में बीजेपी की ताजपोश का रास्‍ता साफ हो चुका है और वहीं दूसरी तरफ नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस को एक बार फिर हार का मुंह देखना पड़ा है. कांग्रेस के लिए बुरी खबर सिर्फ गुजरात से ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश से भी आई है. ऐसे में कांग्रेस की इस हार और बीजेपी के सत्ता में बरकरार रहने के इस रिकॉर्ड पर सोशल मीडिया में जमकर चुटकियां ली गई हैं. कुछ लोगों ने जहां राहुल गांधी के अंदाज पर चुटकी ली है तो किसी ने कांग्रेस का मजाक उड़ाया है. इतना ही नहीं, कई लोगों ने ईवीएम हैकिंग के मुद्दे पर भी चुटकियां ली हैं.

बता दें कि गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. अभी तक (3.25 बजे) आए रुझानों में बीजेपी 99 और कांग्रेस 80 सीट पर आगे है. 3 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे है. उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र में कांग्रेस ने बीजेपी को पटखनी दी है. निर्दलीय उम्मीदवार दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने वडगाम सीट से जीत दर्ज की है. राधनपुर सीट से कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर ने जी दर्ज की है. आप भी देखें गुजरात इलेक्‍शन के यह मजेदार ट्वीट-

 

 

 

 

 

 

बता दें कि गुजरात की 182 सीटों पर लड़ रहे 1828 उम्मीदवारों को चुनने के लिए करीब 4.35 करोड़ वोटर्स थे. 2012 में चुनाव लड़ चुके 121 विधायक इस बार फिर मैदान में थे. दो फेज में कुल 67.75% वोटिंग हुई. यह पिछले चुनाव से 3.55% कम है. 2012 में 182 सीटों पर 71.30% वोटिंग हुई थी. याद दिला दें कि गुजरात में 19 साल से BJP सत्ता में है, लेकिन 15 साल में पहली बार मोदी सीएम कैंडिडेट नहीं हैं. 2001 में केशुभाई पटेल के हटने के बाद नरेंद्र मोदी को सीएम बनाया गया था. उनकी अगुआई में बीजेपी ने 2002, 2007 और 2012 में विधानसभा चुनाव लड़ा और जीता.

गुजरात चुनाव का लाइव अपडेट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news