कोलकाता : दो संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकी और उनका भारतीय साथी गिरफ्तार, 50 आधार कार्ड बरामद
Advertisement
trendingNow1352376

कोलकाता : दो संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकी और उनका भारतीय साथी गिरफ्तार, 50 आधार कार्ड बरामद

एसटीएफ ने कहा कि बांग्लादेश के प्रतिबंधित इस्लामी आतंकी संगठन ‘अंसार बांग्ला’ के दो संदिग्ध सदस्यों और उनके भारतीय साथी को दोपहर दो बजे कोलकाता स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया

 तीनों आरोपियों को कोलकाता स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया (प्रतीकात्मक फोटो)

कोलकाता:  बांग्लादेश के एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन के दो संदिग्ध सदस्यों और उनके एक भारतीय साथी को मंगलवार को शहर पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने यहां कोलकाता रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ के उपायुक्त मुरलीधर शर्मा ने बताया कि बांग्लादेश के सिलहट के रहने वाले शमशाद मियां उर्फ तनवीर सैफुल उर्फ तुषार विश्वास और खुलना के रहने वाले रिजाउल इस्लाम उर्फ रियाज डेढ़ साल पहले भारत में घुस आये थे. उन्होंने बताया कि शमशाद इंजीनियर है और उसके पास तुषार विश्वास नाम का पैन कार्ड मिला. उनके पास से पचास आधार कार्ड और हाथ से लिखी पर्चियां मिली हैं जिनमें शहर के धर्मातला और पार्क स्ट्रीट जैसे इलाकों के नाम हैं.

एसटीएफ के उपायुक्त ने कहा कि रासायनिक पदार्थों की कुछ जानीमानी दुकानों के विजिटिंग कार्ड भी जब्त किये गये. पुलिस को संदेह है कि उन्होंने बम बनाने के लिए इन दुकानों से रासायनिक पदार्थ खरीदे. उन्होंने कहा कि उनके भारतीय साथी की पहचान मनोतोष डे उर्फ मोना के रूप में की गयी है जो पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के बसीरहाट का निवासी है. वह कथित शस्त्र विक्रेता है.

शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बांग्लादेश के प्रतिबंधित इस्लामी आतंकी संगठन ‘अंसार बांग्ला’ के दो संदिग्ध सदस्यों और उनके भारतीय साथी को दोपहर दो बजे कोलकाता स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. वे एक दूसरे से मिलने गये थे. उन्होंने कहा कि शमशाद मियां और रिजाउल इस्लाम का हाथ बांग्लादेश में 17 ब्लॉगरों की हत्या में होने का संदेह है.

अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच बहुत शुरूआती स्तर पर है और हमें इन लोगों से पूछताछ करनी होगी और पता लगाना होगा कि उनकी साजिश क्या थी और इस दौरान वे कहां रह रहे थे.’’ सभी को कल अदालत में पेश किया जाएगा.

(इनपुट - भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news